Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 19, 2024, 09:52 AM (IST)
WhatsApp में कई धमाल फीचर्स मिलते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज करने के साथ-साथ यूजर्स को कॉल करने की सुविधा भी मिलता है। यूजर्स व्हाट्सऐप वीडियो और वॉइस कॉल कर सकते हैं। कॉलिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए कंपनी कॉल इफेक्ट और फिल्टर्स के लिए AR Feature लाने पर काम कर रही है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.13.14 update से पता चला है कि मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कॉल इफेक्ट और फिल्टर्स के लिए Augmented Reality फीचर लाने की तैयारी में है। अभी व्हाट्सऐप इस अपकमिंग फीचर पर काम कर रहा है। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह अपकमिंग फीचर साफ-साफ नजर आ रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, WhatsApp नए AR कॉल इफेक्ट और फिल्टर को ऐप में लाने की योजना बना रहा है। ये AR इफेक्ट यूजर्स को अपने वीडियो कॉल में मजेदार और इंटरैक्टिव चीजें जोड़ने की सुविधा देंगे। यूजर्स डायनामिक फेसियल के फिल्टर को इनेबल करके अपने कॉल को पर्सनलाइज्ड करने में सक्षम होंगे।
इसके अलावा, WhatsApp कॉल के दौरान बैकग्राउंड को एडिट करने के लिए एक टूल डेवलपर किया जा रहा है, जो खासतौर पर ग्रुप कॉन्फ्रेंस के लिए उपयोगी होगा। यह ध्यान देने योग्य है कि यह कॉलिंग बैकग्राउंड फीचर भविष्य में डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध होगा।
इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ इसे पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। उसके बाद ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए यह फीचर आएगा। व्हाट्सऐप और भी कई फीचर्स पर काम कर रही है। इनमें से कुछ की टेस्टिंग शुरू हो गई है और कई फीचर्स अभी डेवलपमेंट फेज में ही है। ये सभी अपकमिंग फीचर ऐप को यूजर्स के लिए और भी मजेदार बना देंगे।