19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Call होगी और भी मजेदार, आ रहा नया AR Feature

WhatsApp में कॉल्स को और भी मेजदार बनाने के लिए एक नया AR फीचर आ रहा है। यह कॉल में इस फीचर की मदद से आप इफेक्ट और फिल्टर्स जोड़ पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 19, 2024, 09:52 AM IST

whatsappnew1

Story Highlights

  • WhatsApp Call के लिए एक नया फीचर आ रहा है।
  • फिलहाल, यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है।
  • इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।

WhatsApp में कई धमाल फीचर्स मिलते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज करने के साथ-साथ यूजर्स को कॉल करने की सुविधा भी मिलता है। यूजर्स व्हाट्सऐप वीडियो और वॉइस कॉल कर सकते हैं। कॉलिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए कंपनी कॉल इफेक्ट और फिल्टर्स के लिए AR Feature लाने पर काम कर रही है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp में आएगा AR call effects and filters

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.13.14 update से पता चला है कि मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कॉल इफेक्ट और फिल्टर्स के लिए Augmented Reality फीचर लाने की तैयारी में है। अभी व्हाट्सऐप इस अपकमिंग फीचर पर काम कर रहा है।

ऐप में मिलेंगे ये ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह अपकमिंग फीचर साफ-साफ नजर आ रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, WhatsApp नए AR कॉल इफेक्ट और फिल्टर को ऐप में लाने की योजना बना रहा है। ये AR इफेक्ट यूजर्स को अपने वीडियो कॉल में मजेदार और इंटरैक्टिव चीजें जोड़ने की सुविधा देंगे। यूजर्स डायनामिक फेसियल के फिल्टर को इनेबल करके अपने कॉल को पर्सनलाइज्ड करने में सक्षम होंगे।

इसके अलावा, WhatsApp कॉल के दौरान बैकग्राउंड को एडिट करने के लिए एक टूल डेवलपर किया जा रहा है, जो खासतौर पर ग्रुप कॉन्फ्रेंस के लिए उपयोगी होगा। यह ध्यान देने योग्य है कि यह कॉलिंग बैकग्राउंड फीचर भविष्य में डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध होगा।

TRENDING NOW

इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ इसे पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। उसके बाद ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए यह फीचर आएगा। व्हाट्सऐप और भी कई फीचर्स पर काम कर रही है। इनमें से कुछ की टेस्टिंग शुरू हो गई है और कई फीचर्स अभी डेवलपमेंट फेज में ही है। ये सभी अपकमिंग फीचर ऐप को यूजर्स के लिए और भी मजेदार बना देंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language