26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

क्या Twitter को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का 'बॉस' बनाने की तैयारी में हैं Elon Musk? जानें कैसे

Twitter नए-नए फीचर्स लाकर Facebook, Whatsapp, Youtube व LinkedIn अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एकमात्र बड़ा अल्टरनेटिव बनने की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Manisha

Published: Jul 21, 2023, 01:35 PM IST

twitter

Story Highlights

  • Twitter ला रहा LinkedIn जैसा जॉब पोस्ट फीचर
  • Youtube की तरह ऐड रेवेन्यू करेगा यूजर्स से शेयर
  • WhatsApp की तरह आया Edit फीचर

Elon Musk ने जब से Twitter खरीदा है, तब से इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं। ट्विटर पर आए दिन नए-नए फीचर्स पेश किए जा रहे हैं। पिछली कुछ अनाउंसमेंट्स और आने वाले कई नए फीचर्स की लिस्ट देखें, तो प्रतीत होता है कि ट्विटर जल्द ही Facebook, Whatsapp, Youtube व LinkedIn अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एकमात्र बड़ा अल्टरनेटिव बनने की तैयारी कर रहा है।

Twitter ने पिछले दिनों कई ऐसे फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किए हैं, जो कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थे। ट्विटर पर अब Facebook व Youtube की तरह लंबी वीडियो पोस्ट की जा सकती है, साथ ही Instagram का पॉपुलर हाइलाइट फीचर भी अब ट्विटर पर आ गया है। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रेरित फीचर्स ट्विटर पर लाने की बड़ी वजह हो सकता है कि एलन मस्क ट्विटर को बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एकमात्र अल्टरनेटिव बनाने की तैयारी कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं ट्विटर के उन सभी फीचर्स पर जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रेरित लगते हैं।

Youtube व Facebook की तरह Twitter पर पोस्ट होगी लंबी वीडियो

Twitter ने पिछले दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो सेक्शन में बड़ा अपग्रेड किया था। नए अपडेट के बाद यूजर प्लेटफॉर्म पर 2 घंटे लंबी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इन वीडियो का साइज 8GB तक हो सकता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर Twiiter Blue सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया है। ट्विटर पर लंबी वीडियो पोस्ट करने की क्षमता प्रोवाइड करना, सीधे तौर पर यूट्यूब व फेसबुक को टक्कर देना है। अब-तक यूजर्स फेसबुक व यूट्यूब पर लंबी-लंबी वीडियो इन्जॉय करते थे, लेकिन अब इस लिस्ट में ट्विटर का नाम भी जुड़ गया है।

Twitter Edit फीचर

Twitter ने लंबे इंतजार के बाद Whatsapp की तरह Edit फीचर रोलआउट कर दिया है। हालांकि, यह फीचर भी ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए हैं। इस नए फीचर के बाद यूजर्स टाइपो वाले ट्वीट को एडिट कर सकेंगे। ट्वीट एडिट करने के लिए ट्विटर पर पूरा 1 घंटा मिलता है। बता दें, Whatsapp ने भी कुछ समय पहले अपने प्लेटफॉर्म पर एडिट फीचर रिलीज किया था, जिसमें आपको 15 मिनट के अंदर टाइपो मैसेज को एडिट करने की क्षमता मिलती है।

Youtube की तरह अब Twitter भी देगा यूजर्स को कमाई का मौका

Twitter ने हाल ही में अपने पेड यूजर्स को विज्ञापन के बदले प्रोफिट देने की जानकारी दी थी। यूजर्स को जल्द प्रोफाइल पेज व्यू (Profile Page Views) के हिसाब से ad रेवेन्यू दिया जाएगा। यह जानकारी ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर साझा की है। ध्यान दें कि प्रोफाइल पेज व्यूज काउंट केवल वेरिफाइड यूजर्स के होते हैं।

Whatsapp की तरह Twitter के DM में बना सकेंगे बड़ा ग्रुप

Twitter Support के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई थी कि अब लोग Twitter DM में बड़ा ग्रुप बना पाएंगे। इस ग्रुप में 100 से ज्यादा लोगों को एड किया जा सकेगा। यह फीचर्स व्हाट्सऐप ग्रुप चैट के समान है।

Twitter पर आया Instagram वाला ‘Highlights’ फीचर

Instagram का Highlights फीचर काफी पॉपुलर है, जिसमें यूजर्स अपनी फेवरेट स्टोरी को हाइलाइट कर पाते हैं। ट्विटर ने भी पिछले दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर Highlights फीचर पेश किया है, जिसमें यूजर्स अपने फेवरेट ट्वीट को टॉप पर हाइलाइट कर सकेंगे।

Facebook की तरह होगी Twitter पर लंबी पोस्ट

Twitter यूजर्स Facebook की तरह लंबी पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने ट्वीट के कैरेक्टर्स की लिमिट को पिछले दिनों बढ़ाकर 25,000 कर दी है। अब यूजर एक ट्वीट में 25,000 कैरेक्टर्स तक की ट्वीट कर सकेंगे। पहले केवल 10,000 कैरेक्टर्स तक की ट्वीट कर सकते थे। हालांकि, ट्विटर का यह फीचर केवल पेड यानी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

TRENDING NOW

LinkedIn को भी टक्कर देगा Twitter

लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि Twitter जल्द ही LinkedIn को भी टक्कर देने की प्लानिंग में है। ट्विटर जल्द ही नया ‘Job Listing’ फीचर लाने की तैयारी में हैं, जिसमें वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन अपने ट्विटर हैंडल पर जॉब पोस्ट कर सकेंगे और यूजर डायरेक्ट ट्विटर के माध्यम से जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language