comscore

Threads में आ रहा नया फीचर! Instagram पर शेयर होने वाली पोस्ट पर लगा सकेंगे रोक

Threads में नया फीचर आने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स Instagram और Facebook पर शेयर होने वाली पोस्ट को हाइड कर सकेंगे। उन्हें पोस्ट दिखाने का भी ऑप्शन मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2023, 08:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Threads पॉपुलर ऐप है।
  • इस प्लेटफॉर्म में नया फीचर जुड़ने वाला है।
  • इसकी मदद से यूजर्स अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर होने से रोक पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Threads को सुविधाजनक बनाने के लिए Meta पिछले काफी समय से लगातार काम कर रहा है। इस दौरान कई फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर ऐड किया गया। इनमें एडिट बटन, पोल, GIF और कॉपी एंड पेस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। अब कंपनी प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी थ्रेड पोस्ट को Instagram और Facebook पर शेयर होने से रोक पाएंगे। साथ ही, उन्हें पोस्ट दिखाने का भी विकल्प मिलेगा। इसकी जानकारी द वर्ज की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: Meta का हैलोवीन सरप्राइज, अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगा ‘Ghost Posts’ फीचर

रिपोर्ट में बताया गया कि यूजर्स ने नए फीचर की जानकारी थ्रेड्स पर साझा की है। इस फीचर को  धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। हालांकि, मेटा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नए फीचर की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि थ्रेड्स का नया फीचर ऐप की प्राइवेसी में ‘Suggesting posts on other apps’ मिलेगा। यहां दो विकल्प हैं। Instagram और Facebook। इनके आगे टॉगल बना है। इस टॉगल पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो पोस्ट दोनों प्लेटफॉर्म पर शेयर होना बंद हो जाएगी। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

कब मिलेगा नया फीचर

Threads के नए फीचर की उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इससे जुड़ा बड़ा अपडेट मिलेगा।

अकाउंट डिलीट फीचर चल रहा काम

थ्रेड्स इस समय सबसे महत्वपूर्ण फीचर Account Deletion पर काम कर रहा है। इसके आने से यूजर्स अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किए बिना थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे। वर्तमान में थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ता है।

हाल ही में जुड़े काम के फीचर

मेटा ने हाल ही में कॉपी एंड पेस्ट फीचर को लॉन्च किया था। इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर अब मीडिया अटैचमेंट को कॉपी करके पेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, लाइक बटन पर टैप करके कोट्स भी देख सकते हैं। इन सुविधाओं को सबसे पहले वेब यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।