comscore

Telegram अपडेट के साथ ऐप में जुड़े कई शानदार फीचर्स, जानें कैसे करें यूज

Telegram के नए अपडेट के साथ कई धमाल फीचर्स ऐप में जुड़ गए हैं। अब यूजर्स कस्टमाइज वॉलपेपर बना सकते हैं। साथ ही आसानी से लोगों को ग्रुप में जुड़ने के लिए लोगों को इनवाइट कर सकेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 22, 2023, 10:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Telegram में अब स्पेसिफिक चैट पर लगा पाएंगे कस्टमाइज वॉलपेपर।
  • ग्रुप में लोगों को ऐड करना आसान हो जाएगा।
  • अपडेट के साथ ये नए फीचर्स ऐप में जोड़े गए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram ने कई नई फीचर्स अनाउंस कर दिए हैं। ये नए फीचर यूजर्स के एक्पीरियंस को बेहतर बनाएंगे। नई सुविधाओं में साझा करने वाले चैट फोल्डर, कस्टम वॉलपेपर और बेहतर बॉट शामिल हैं। टेलीग्राम एक क्लाउड-बेस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो यूजर्स को अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ बात करने का तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय तरीका देता है। टे news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

लीग्राम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि टेलीग्राम पर भेजा गया मैसेज केवल भेजने वाला और पढ़ने वाला ही पढ़ सकता है। अब इन नए फीचर्स से टेलीग्राम यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म और भी उपयोगी हो जाएगा। आइये, इन नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

Telegram Update New Feature

Telegram के नए फीचर की मदद से यूजर्स अब एक लिंक के साथ पूरे चैट फोल्डर को शेयर कर पाएंगे। इससे दोस्तों को ग्रुप या न्यूज चैनलों को कलेक्शन में इनवाइट करना आसान हो जाएगा।

इसके अलावा, अब पसंदीदा फोटो और कलर कॉम्बिनेशन से कस्टम वॉलपेपर भी बनाए जा सकते हैं और इसे स्पेसिफिक चैट में यूज किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, कंपनी ने ग्रुप में सहयोग और मल्टीप्लेयर सुविधाओं को सपोर्ट करने वाले वेब ऐप्स को होस्ट करने की क्षमता के साथ बॉट्स में भी सुधार किया गया है।

इसके अलावा, अटैचमेंट के लिए स्क्रॉल करना अब तेज हो गया है और अपडेट में कई इंटरफेस सुधार भी देखने को मिल रहे हैं। ग्रुप के सदस्य अब यह देख पाएंगे कि किस समय मैसेज पढ़े गए थे। 100 से कम सदस्यों वाले ग्रुप के लिए क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार किया गया है।

लेटेस्ट iPhones के यूजर्स प्रोफाइल फोटो के माध्यम से स्क्रॉल करने पर नए एनिमेशन का आनंद भी ले सकेंगे। ये नई सुविधाएं टेलीग्राम को तेज, सुरक्षित और सुविधा संपन्न मैसेजिंग ऐप की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाती हैं।

टेलीग्राम के अन्य फीचर्स

टेलीग्राम पहले से ही कई शानदार फीचर्स ग्रुप चैट, वॉयस कॉल और 2GB तक साइज वाली फाइल भेजने की क्षमता ऑफर करता है। इसके अलावा, टेलीग्राम में एक मजबूत API है, जो डेवलपर्स को बॉट्स, गेम्स और अन्य सेवाओं को बनाने में सक्षम बनाता है। टेलीग्राम का नया अपडेट ऐप में रोमांचक फीचर लेकर आया है।