comscore

PM Modi के WhatsApp Channel ने बनाया रिकॉर्ड, महज 1 दिन में मिले इतने फॉलोअर्स

PM Modi WhatsApp Channel: पीएम मोदी ने 19 सितंबर को व्हाट्सऐप चैनल जॉइन किया था। वहीं आज 20 सितंबर को 1 दिन बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन के पार हो चुकी है।

Published By: Manisha | Published: Sep 20, 2023, 08:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channel एक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है
  • पीएम मोदी ने 19 सितंबर को WhatsApp Channel किया था जॉइन
  • आज पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन के पार हो गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PM Modi WhatsApp Channel: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में Whatsapp Channel जॉइन किया है। पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल जॉइन करते ही एक नया रिकॉर्ड बन गया है। महज 1 दिन के अंदर पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल पर फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन पार हो गई है। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने कल 19 सितंबर को व्हाट्सऐप चैनल जॉइन किया था। वहीं आज उनके चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद है। बता दें, व्हाट्सऐप चैनल एक तरह की ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है, जो कि Instagram के चैनल फीचर जैसी ही है। इस सर्विस के तहत यूजर्स अपना व्हाट्सऐप चैनल बनाकर खुद से जुड़ी अपडेट उस चैनल पर शेयर कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

PM Narendra Modi ने कल 19 सितंबर को अनाउंस किया था कि वह Whatsapp Channel जॉइन कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की नई संसद की तस्वीर अपने चैनल पर शेयर की। आज 20 सितंबर को पीएम मोदी के चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद है। अगर आप भी पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट पाना चाहते हैं, तो आप भी उनके व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते हैं। ध्यान रहें व्हाट्सऐप चैनल एक वन-वे ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है, जिसमें आपको चैट करने की सुविधा नहीं मिलेगी। व्हाट्सऐप चैनल बनाने वाला शख्स ही इस चैट में अपडेट्स को शेयर सकता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

WhatsApp Channel लॉन्च

व्हाट्सऐप ने 13 सितंबर को भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में अपना नया WhatsApp Channels लॉन्च किया था। इस नए फीचर के आने से व्हाट्सऐप यूजर इंटरफेस भी बदल गया है। पहले आपको Chat, calls और Status का ऑप्शन मिलता था। हालांकि, अब कंपनी ने स्टेटस ऑप्शन को Updates के साथ रिप्लेस कर दिया है। अपडेट्स में अब आपको अपने कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस और व्हाट्सऐप चैनल देखने को मिलेंगे। बता दें, व्हाट्सऐप पर पीएम मोदी समेत कई सेलेब्स व दिग्गज पर्सनेलिटी के चैनल्स मौजूद हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट

खुद का Whatsapp Channel कैसे करें क्रिएट?

1.अगर आप अपना खुदा का व्हाट्सऐप चैनल बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए नए अपडेट्स सेक्शन में जाना होगा।

2. यहां आपको 3 डॉट्स दिखेंगे।

3. इन डॉट्स पर क्लिक करके आपको Find Channels और Create Channel का ऑप्शन दिखेगा।

4. अपना चैनल बनाने के लिए आपको Create Channel ऑप्शन को चुनना होगा।

5. इसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करें और अपना चैनल क्रिएट कर लें।