
Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है। यह है पेटीएम का नया ‘Pin’ फीचर। इस फीचर की मदद से यूजर्स उन कॉन्टेंट को ऐप में ‘Pin’ कर सकेंगे, जिन्हें वह अक्सर यूपीआई पेमेंट करते रहते हैं। इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स के लिए पेटीएम के जरिए यूपीआई पेमेंट पहले से ज्यादा फास्ट और आसान बनाना है। पेमेंट करने के लिए यूजर्स को ऐप में जाकर कॉन्टेंट सर्च करना पड़ता है। कॉन्टेक्ट सर्च करने में काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसी समय की बचत के लिए पेटीएम ने नया पिन फीचर पेश किया है, जो कि कॉन्टेक्ट सर्च करने की जरूरत को खत्म कर देता है।
Paytm ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए आज 27 जून को इस नए फीचर की जानकारी सार्वजनिक की है। पेटीएम ने जानकारी दी है कि अब यूजर्स ऐप में उन कॉन्टेक्ट्स को ‘Pin’ कर सकेंगे, जिन्हें वह अक्सर पेमेंट करते रहते हैं। इस नए फीचर की मदद से आपको पेमेंट करने के लिए उस कॉन्टेक्ट को ऐप में सर्च नहीं करना पड़ेगा। आप सीधे ऐप में जाएंगे, तो आपको वह कॉन्टेक्ट्स ऊपर पिन दिखाई देंगे। फिलहाल इस नए फीचर की मदद से आप 5 कॉन्टेक्ट को ऐप में पिन कर सकते हैं।
Now pin your favorite contact for even faster UPI payments! 📌 Only with #PaytmUPI 🚀
Read more here: https://t.co/s1XQssOj2B#Paytm #PaytmKaro
— Paytm (@Paytm) June 27, 2023
पहला स्टेप- सबसे पहले Paytm app अपने फोन में ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब उस कॉन्टेक्ट को चुने, जिसे आप अक्सर या फिर हर महीने पेमेंट करते हैं।
तीसरा स्टेप- इसके बाद उस कॉन्टेक्ट पर लॉन्ग प्रेस करें।
चौथा स्टेप- यहां आपको ‘Pin’ फीचर दिखाई देगा।
पांचवा स्टेप- ‘Pin’ फीचर पर क्लिक करके उस कॉन्टेक्ट को ऐप में पिन कर लें।
पेमेंट के लिए ऐप में किसी कॉन्टेक्ट को सर्च करना काफी झंझट का काम हो जाता है। इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए यह पिन फीचर पेश किया है। यह पिन फीचर उस कॉन्टेक्ट्स को ऐप में सबसे ऊपर शो करेगा, जिसे आप अक्सर पेमेंट करते रहते हैं जैसे चाय वाला, सिगरेट वाला, मोबाइल रिचार्ज इत्यादि। जैसे ही नए फीचर का लाभ उठाते हुए आप उन कॉन्टेक्ट को ऐप में पिन कर लेंगे, वैसे ही जब भी आप ऐप ओपन करेंगे तो आपको टॉप-5 पिन कॉन्टेक्ट ऐप में सबसे ऊपर शो होंगे। आप बस एक क्लिक में कॉन्टेक्ट को यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language