09 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Meta Verified सर्विस अब भारत में भी हुई शुरू, पहले से वेरिफाइड अकाउंट रहेगा बिल्कुल फ्री

Mark Zuckerberg ने Meta Channel के जरिए ऐलान किया कि अब Meta Verified सर्विस भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध हो गई है। साथ ही ब्राजील में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। अपने चैनल पोस्ट में मार्क ने आगे जानकारी दी कि जो अकाउंट पहले से वेरिफाइड हैं, उनका ब्लू टिक पूरी तरह से फ्री रहेगा।

Published By: Manisha

Published: Jun 07, 2023, 08:21 PM IST

Meta varified

Story Highlights

  • Meta Verified सर्विस फरवरी में हुई थी लॉन्च
  • अब भारत में भी इसे शुरू कर दिया गया है
  • मेटा वेरिफाइड सर्विस की कीमत 599 रुपये प्रति महीना है

Meta Verified सर्विस फाइनली भारत में भी उपलब्ध हो गई है। बता दें, कंपनी ने इस सर्विस को फरवरी महीने में लॉन्च किया था। यह मेटा की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसके जरिए यूजर्स को पेड ब्लू टिक के साथ-साथ एक्सक्लूसिव फीचर्स उपलब्ध होंगे। खुद Mark Zuckerberg ने Meta Channel के जरिए यह अनाउंसमेंट की। उन्होंने बताया है कि यह सर्विस अब भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध होगी। साथ ही ब्राजील में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Mark Zuckerberg ने Meta Channel के जरिए ऐलान किया कि अब Meta Verified सर्विस भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध हो गई है। साथ ही ब्राजील में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। अपने चैनल पोस्ट में मार्क ने आगे जानकारी दी कि जो अकाउंट पहले से वेरिफाइड हैं, उनका ब्लू टिक पूरी तरह से फ्री रहेगा। इस सर्विस का फायदा Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकेगा।

जैसे कि हमने बताया मेटा कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘Meta Verified’ को लॉन्च किया था। हालांकि, उस वक्त यह सर्विस केवल यूएस में ही उपलब्ध थी। हालांकि, बाद में अपडेट के जरिए 16 मार्च को इसे यूके और 31 मार्च को कनाडा में उपलब्ध कराया गया। अब इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल हो गया है।

मेटा वेरिफाइड सर्विस की इंडिया लॉन्चिंग की जानकारी मार्क और मेटा वेरिफाइड पेज द्वारा अनाउंस की गई है। अगर आप Meta Verified पेज पर जाएंगे, तो अभी भी आपको Waiting list में शामिल होने को कहा जाएगा। इस पेज पर आप मेटा वेरिफाइड की भारतीय कीमत साफतौर पर देख सकते हैं। भारत में इस सर्विस की कीमत 599 रुपये प्रति महीना होगी। यह कीमत Instagram और Facbeook दोनों प्लेटफॉर्म के लिए एक समान है।

TRENDING NOW

Meta verified के लिए कैसे करें अप्लाई

मेटा वेरिफाइड के लिए अभी आपको https://about.meta.com/technologies/meta-verified/ पेज पर जाकर फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर क्लिक करना होगा। यहां आपको वेटलिस्ट जॉइन करने के लिए कहा जाएगा। वेट लिस्ट को जॉइन करने के लिए जॉइन पर क्लिक करें। जैसे ही आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के तैयार हो जाएगा आपको मेल पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आप पेमेंट कर अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे। ध्यान रहे अगर आपका अकाउंट पहले से वेरिफाइड है, तो आपको किसी तरह की कोई रकम अदा नहीं करनी होगी। यह सर्विस आपके लिए पूरी तरह से फ्री होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language