
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 27, 2025, 05:26 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। हालांकि, Reels इस ऐप का सबसे खास फीचर है, जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स इस ऐप को डेली इस्तेमाल करते हैं। Reels की लोकप्रियता को देखते हुए अब Instagram ने एक बड़ी प्लानिंग की है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Meta के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम Reels के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी अपने इस कदम से US में पहले से संघर्ष कर रही TikTok ऐप को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
The Information की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि Instagram हेड Adam Mosseri ने कंपनी के स्टाफ को एक नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है। इस प्रोजेक्ट के जरिए Reels के लिए एक नया ऐप तैयार किया जाना है। इस प्रोजेक्ट का कोडनेम Project Ray है। इस नए ऐप में यूजर्स को Reels के साथ-साथ 3 मिनट लंबी वीडियो देखने को मिलेंगी। कहा जा रहा है कि इस ऐप में TikTok की तरह ही वर्टिकल वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
फिलहाल, Instagram ने ऑफिशियली इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, इन दिनों शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok US मार्केट में काफी संघर्ष कर रहा है। कुछ समय पहले इस ऐप को अमेरिका में बैन कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इस बैन को हटा लिया गया। इसी स्थिति को देखते हुए Instagram ने अब अपनी कमर कस ली है। इंस्टाग्राम टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए और अमेरिकी यूजर्स के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नया ऐप लेकर आने वाला है, जो कि सिर्फ Reels को डेडिकेटेड होगा। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Reels इंस्टाग्राम का पॉपुलर फीचर है, जिसे भारत में TikTok बैन होने के बाद पेश किया गया था। देखते ही देखते यह ऐप भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के रील्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में Instagram ने रील्स को एडिट करने के लिए Edits ऐप को लॉन्च किया था। यह सीधेतौर पर CapCut को टक्कर देता है।