Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 23, 2023, 02:48 PM (IST)
Google ने Gmail के लिए नया अपडेट जारी किया है। यह अपडेट Android यूजर्स के Gmail ऐप के लिए लाया गया है। इस अपडेट के रिए ऐप आइकन के ई-मेल नोटिफिकेशन में डायनैमिक थीम मिलेगा। जीमेल का यह अपडेट Android 12 और इससे ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन के यूजर इंटरफेस को सपोर्ट करता है। गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 2021 में लॉन्च किया था। और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट
गूगल द्वारा जारी किए गए इस अपडेट में यूजर्स एक्टिव वॉलपेपर के कलर का इस्तेमाल Gmail ऐप के लिए कर सकेंगे ताकि और बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। Gmail के इस लेटेस्ट अपडेट को 2023.05.28.54044.3362 वर्जन के साथ आया है। और पढें: Gmail से Zoho Mail में स्विच करना अब हुआ आसान, जानें सबसे सिंपल तरीका
Gmail के इस अपडेट को यूजर्स Google Play Store या APK के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने पढ़े हुए और बिना पढ़े हुए ई-मेल को कलर कोड के जरिए अलग-अलग कर सकते हैं। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को ई-मेल नोटिफिकेशन्स के लिए भी क्विक सेटिंग्स टूगल ऑन और ऑफ कलर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने एक्टिव वॉलपेपर से भी कलर चुन सकेंगे ताकि बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिल सकेगा। और पढें: iOS और Android पर मिलेगे Gmail के नए फीचर्स, आ गया है कमाल का अपडेट
Gmail के लिए आने वाला यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर आने वाले कुछ दिनों में रोल आउट हो जाएगा और यूजर्स को उपलब्ध होगा। अपडेट मिलने के बाद यूजर्स इस डायनैमिक थीम फीचर को अपने एंड्ऱॉइड के जीमेल ऐप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
गूगल ने इस साल आयोजित हुए Google I/O में जीमेल के लिए कई AI फीचर्स पेश किए थे, जिन्हें भी जल्द जीमेल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। वहीं, गूगल जल्द ही AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को अपने सभी ऐप्स के लिए रोल आउट करेगा। इससे पहले Google Docs के लिए हेल्प मी राइट फीचर रोल आउट किया गया है। वहीं, टेक कंपनी ई-मेल लिखने के लिए डुएट AI भी पेश किया है।
इससे अलावा Google ने नया फाइल एक्सेस फीचर भी लॉन्च किया है। इसे लंबे समय से पेंडिंग एक्सेस रिक्वेस्ट को अप्रूवल देने की प्रोसेस को हैंडल करना आसान हो जाएगा।
फिलहाल, जब यूजर्स किसी फाइल का एक्सेस मांगते हैं, तो सामने वाले को फाइल शेयर करने या रिक्वेस्ट को अस्वीकार करने के ऑप्शन के साथ एक ईमेल मिलता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फाइल के भीतर से रिक्वेस्ट को रिव्यू कर सकते हैं और उनका जवाब दे सकते हैं।