29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chat के लिए लॉन्च हुआ Workday App, जानें कैसे करेगा काम

Google Chat में नया Workday App जुड़ा है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस नए वर्कस्पेस ऐप के बारे में जानकारी शेयर की है। गूगल का यह टूल Microsoft Teams की तरह यूजर्स को कई सुविधाएं देगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 25, 2023, 05:12 PM IST | Updated: Aug 25, 2023, 05:37 PM IST

Google-Chat

Story Highlights

  • Google Chat यूजर्स के लिए नया वर्कडे ऐप लॉन्च हुआ है।
  • गूगल के कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म का यह फीचर खास तौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए लाया गया है।
  • गूगल इस फीचर्स के जरिए Micosoft Teams को चुनौती देने वाला है।

Google Chat के लिए नया Workday App लॉन्च हुआ है। गूगल के यह कम्युनिकेशन ऐप यूजर्स को चैटिंग के दौरान क्विक ऐक्शन की सुविधा देगा। साथ ही, इसमें टाइम ऑफ, एक्सपेंस रिपोर्ट आदि भी फाइल किया जा सकेगा। गूगल ने इस फीचर को खास तौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए पेश किया है। टेक कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के बारे में बताया है। इसे अपकमिंग Google Workspace अपडेट्स के साथ यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। गूगल इस साल अपनी कई सर्विसेज को इंप्रूव करने की कोशिश की है। इन सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जा रहा है।

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि गूगल चैट में वर्कडे ऐप को जोड़ा जा रहा है, जो यूजर्स को वर्कडे में क्विक ऐक्शन्स परफॉर्म करने की आजादी देगा। इन क्विक ऐक्शन में टाइम ऑफ, एक्सपेंस रिपोर्ट, कलिग इंफॉर्मेशन यानी ऑफिस के साथी की जानकारी आदि बिना चैट से बाहर जाए मिल सकेगी। इसकी वजह से गूगल वर्कस्पेस इस्तेमाल करने वाले प्रोफेशनल और बिजनेस यूजर्स को तेजी से काम करने में मदद मिलेगा।

वर्कस्पेस एडमिन के पास होगा कंट्रोल

गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि एडमिन कंसोल के पास यह राइट रहेगा कि कौन सा यूजर वर्कडे ऐप को इंस्टॉल कर सकता है और कौन नहीं। यूजर्स के डोमेन एडमिन गूगल चैट में वर्क डे ऐप को इंस्टॉल कर सकेंगे। गूगल चैट का यह फीचर काफी हद तक Microsoft Teams से इंस्पायर्ड लग रहा है। Google Workspace यूजर्स को यह ऐप उनके गूगल अकाउंटस में जल्द मिलने लगेंगे।

TRENDING NOW

इसके अलावा वर्कस्पेस के लिए एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स अपने मैसेज का व्यू काउंट देख सकेगें। हालांकि, यह व्यू काउंट यूजर्स के चैट के लिए 1 अगस्त 2023 और इसके बाद के मैसेज पर लागू होगा। इसके अलावा गूगल चैट के लिए पिछले महीने नया मीडिया व्यूअर फीचर भी मिलेगा, जो यूजर्स की मीडिया ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language