Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2024, 12:45 PM (IST)
Gmail दुनिया की सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस है। इस सेवा का इस्तेमाल करोड़ों लोग ईमेल भेजने के लिए करते हैं। अब यह ईमेल प्लेटफॉर्म हैकर्स के निशाने पर है। यूजर्स का डेटा चुराने के लिए हैकर्स AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। इस एआई स्कैम की जानकारी आईटी एक्सपर्ट और टेक ब्लॉगर सैम मित्रोविक (Sam Mitrovic) ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए साझा की है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा
सैम मित्रोविक ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि एआई स्कैम की शुरुआत नोटिफिकेशन से होती है। हैकर्स सबसे पहले यूजर्स को गूगल के वास्तविक अकाउंट रिकवरी से मिलता-जुलता नोटिफिकेशन भेजते हैं। यह ईमेल या फिर फोन पर आता है। इसमें यूजर्स से जीमेल अकाउंट रिकवरी को स्वीकार करने के लिए कहा जाता है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
अगर यूजर इस नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं देते, तो साइबर ठग करीब 40 मिनट बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर कॉल करते हैं। विनम्र अमेरिकी भाषा में बात करके यूजर को विश्वास दिलाते हैं कि वे गूगल की ओर से हैं और रिकवरी की रिक्वेस्ट को मंजूरी देने के लिए अनुरोध करते हैं। जैसे ही रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया जाता है, तो आईडी और पासवर्ड स्कैमर्स तक पहुंच जाता है। इसके बाद वे यूजर का पूरा डेटा चुरा लेते हैं। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
टेक जाइंट गूगल द्वारा लगाए गई प्रोटेक्शन वॉल के बाद भी हैकर्स यूजर्स को अपना शिकार बनाने के लिए एआई तकनीक इस्तेमाल कर रहे हैं। इस समय करीब 2.5 बिलियन जीमेल यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है। अगर आप भी स्कैम में नहीं फंसना चाहते हैं, तो नीचे कुछ टिप्स बताए गए हैं, जो आपको स्कैमर्स का निशाना नहीं बनने देंगे।