comscore

Gmail यूजर्स सावधान, AI के जरिए चुराया जा रहा डेटा, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

Gmail के लाखों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, हैकर्स AI तकनीक का सहारा लेकर यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। इस AI Scam के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2024, 12:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gmail दुनिया की सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस है। इस सेवा का इस्तेमाल करोड़ों लोग ईमेल भेजने के लिए करते हैं। अब यह ईमेल प्लेटफॉर्म हैकर्स के निशाने पर है। यूजर्स का डेटा चुराने के लिए हैकर्स AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। इस एआई स्कैम की जानकारी आईटी एक्सपर्ट और टेक ब्लॉगर सैम मित्रोविक (Sam Mitrovic) ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए साझा की है। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

Gmail AI Scam

सैम मित्रोविक ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि एआई स्कैम की शुरुआत नोटिफिकेशन से होती है। हैकर्स सबसे पहले यूजर्स को गूगल के वास्तविक अकाउंट रिकवरी से मिलता-जुलता नोटिफिकेशन भेजते हैं। यह ईमेल या फिर फोन पर आता है। इसमें यूजर्स से जीमेल अकाउंट रिकवरी को स्वीकार करने के लिए कहा जाता है। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

अगर यूजर इस नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं देते, तो साइबर ठग करीब 40 मिनट बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर कॉल करते हैं। विनम्र अमेरिकी भाषा में बात करके यूजर को विश्वास दिलाते हैं कि वे गूगल की ओर से हैं और रिकवरी की रिक्वेस्ट को मंजूरी देने के लिए अनुरोध करते हैं। जैसे ही रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया जाता है, तो आईडी और पासवर्ड स्कैमर्स तक पहुंच जाता है। इसके बाद वे यूजर का पूरा डेटा चुरा लेते हैं। news और पढें: Spotify बना रहा है अपना AI Lab, कलाकारों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

कैसे रखें इस तरह के स्कैम से खुद को सुरक्षित

टेक जाइंट गूगल द्वारा लगाए गई प्रोटेक्शन वॉल के बाद भी हैकर्स यूजर्स को अपना शिकार बनाने के लिए एआई तकनीक इस्तेमाल कर रहे हैं। इस समय करीब 2.5 बिलियन जीमेल यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है। अगर आप भी स्कैम में नहीं फंसना चाहते हैं, तो नीचे कुछ टिप्स बताए गए हैं, जो आपको स्कैमर्स का निशाना नहीं बनने देंगे।

  • आपने रिकवरी रिक्वेस्ट शुरू नहीं की है, लेकिन इसके बाद भी रिक्वेस्ट आ रही है, तो उसे भूलकर भी स्वीकार न करें।
  • गूगल कभी अपने आम यूजर्स को सीधा कॉल नहीं करता है। अगर आपके पास आई है, तो कॉल कट कर दें।
  • नकली ईमेल में गलतियां होती हैं। इसलिए पूरे ईमेल को ध्यान से पढ़ें और गलती होने पर उसे अनदेखा कर दें।