comscore

Twitter पर आ गया Instagram वाला Highlights फीचर, अब फेवरेट ट्वीट को कर सकेंगे हाइलाइट

'Twitter Highlights' फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। जैसे कि नाम से समझ आ रहा है इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फेवरेट ट्वीट को प्रोफाइल पर हाइलाइट कर सकेंगे। यह फीचर काफी हद तक Instagram के पॉपुलर हाइलाइट्स फीचर की तरह है।

Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2023, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram के हाइलाइट्स फीचर की तरह है ट्विटर का यह नया फीचर
  • अपने फेवरेट ट्वीट को प्रोफाइल पर कर सकेंगे हाइलाइट
  • Elon musk ने दी इसकी जानकारी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने Twitter के लिए फाइनली एक नया और मजेदार फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का नाम है ‘Twitter Highlights‘। जैसे कि नाम से समझ आ रहा है इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फेवरेट ट्वीट को प्रोफाइल पर हाइलाइट कर सकेंगे। यह फीचर काफी हद तक Instagram के पॉपुलर हाइलाइट्स फीचर की तरह है, जिसमें यूजर्स अपने फेवरेट इंस्टाग्राम पोस्ट को हाइलाइट बनाकर प्रोफाइल में टॉप पर सेट कर देते हैं। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

Twitter Highlights फीचर की जानकारी सबसे पहले DogeDesigner नामक ट्विटर हैंडल के जरिए सामने आई। इस ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ट्विटर पर फाइनली Twitter Highlights फीचर लाइव हो गया है। अब आप अपने फेवरेट ट्वीट को प्रोफाइल में टॉप पर दिखा सकेंगे। इस ट्वीट को बाद में Elon Musk ने भी Retweet किया। पोस्ट में एक छोटा टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यूजर्स कैसे अपने फेवरेट ट्वीट के हाइलाइट्स बना सकते हैं। Techlusive Hindi ने व्यक्तिगत तौर पर इस फीचर को चेक किया, तो पाया गया कि यह फीचर सभी के लिए रोलआउट हो चुका है। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

  news और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर

कैसे अपने फेवरेट ट्वीट को करें हाइलाइट? ये है तरीका-

-सबसे पहले अपनी ट्विटर प्रोफाइल ओपन करें।

-इसके बाद अपने उस ट्वीट पर क्लिक करें, जिसे आपको हाइलाइट्स में बदलना है।

-अब आपको उस ट्वीट के टॉप पर तीन डॉट्स नजर आएंगे। इन डॉट्स पर क्लिक करें।

– इन डॉट्स पर क्लिक करके आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

-इनमें से एक ऑप्शन Highlighted Tweets का होगा।

-Highlighted Tweets पर क्लिक करके आप अपने ट्वीट को अपनी प्रोफाइल के टॉप पर देख सकेंगे।

Twitter स्मार्ट टीवी के लिए ला रहा वीडियो ऐप

Twitter कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए नया वीडियो ऐप लॉन्च करने वाली है, जिसमें वह लंबी वीडियो देख पाएंगे। यह जानकारी खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने साझा की है। दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, तो एलन मस्क ने जवाब में लिखा ‘its Coming’। हालांकि, उन्होंने वीडियो ऐप की लॉन्च डेट या फिर उसके फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।