
Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter (X) में Facebook, Instagram वाला Live Video स्ट्रीमिंग फीचर जोड़ा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही यूजर्स अब X ऐप के जरिए भी लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे। इस फीचर की घोषणा करते हुए एलन मस्क ने लाइव वीडियो स्ट्रीम किया, जिसमें X कंपनी के कर्मचारी भी दिख रहे हैं। इस लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। एक और पोस्ट में मस्क ने बताया कि लाइव स्ट्रीम करने के लिए ब्लू कलर में बने कैमरा लोगो को टैप करना होगा। इसके बाद ट्विटर (X) पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
हालांकि, एलन मस्क ने X के इस लाइव वीडियो फीचर के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है। आने वाले कुछ दिनों में इस लाइव वीडियो फीचर के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने आ सकती हैं। मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को टेकओवर किया था। इसके बाद से मस्क ने इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं। इनमें से ज्यादातर बदलाव रेवेन्यू जेनरेशन और यूजर्स के डिमांड के आधार पर किए गए हैं।
Live video now works reasonably well. Just tap the button that looks like a camera when you post: pic.twitter.com/ILQEQFmY5R
— Elon Musk (@elonmusk) August 4, 2023
इससे पहले मस्क ने यूजर्स के लिए वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा भी शुरू की है। इस फीचर के जरिए वेरिफाइड या ब्लूट-टिक वाले यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को इसे डाउनलोड करने की अनुमति देनी होती है। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि लाइव वीडियो इसमें सही से काम कर रहा है।
— Elon Musk (@elonmusk) August 4, 2023
Elon Musk के लाइव वीडियो पोस्ट करने के महज दो घंटे में ही इस वीडियो को 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे और इस पर 40,000 लोगों ने कमेंट किया है। एलन मस्क का यह लाइव स्ट्रीमिमंग वीडियो महज 53 सेकेंड का रहा, जिसमें वो अपने ऑफिस टीम के साथ मुलाकात कर रहे हैं।
इसके अलावा मस्क ने पेड यानी ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए ब्लू टिक हाइड करने वाला फीचर भी रोल आउट किया गया है। इस फीचर के जरिए ट्विटर X यूजर्स अपने प्रोफाइल पर दिखने वाले ब्लू बेज को हटा सकेंगे। हालांकि, यह फीचर हर जगह काम नहीं करेगा। मस्क आने वाले समय में इस X Blue फीचर को और बेहतर बनाएंगे। ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को भारत में हर महीने 900 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि इसका सालाना प्लान 9,500 रुपये में आका वेब वर्जन के लिए यह प्लान 650 रुपये महीने में आता है और इसका सालाना प्लान 6,500 रुपये में आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language