
Microsoft ने हाल ही में अपने Bing सर्च इंजन के साथ GPT-4 फीचर जोड़ा है। इसके बाद से यह सर्च इंजन AI चैटबॉट की तरह काम करता है। इस फीचर को हाल ही में वेब और मोबाइल वर्जन में लॉन्च किया गया है यानी आप इस टूल को PC वेब ब्राइजर के साथ-साथ मोबाइल ब्राउजर में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टूल की खासियत यह है कि इसमें आपको तीन तरह के उत्तर मिल सकते हैं। आप अपने हिसाब से प्रिसाइज, क्रिएटिव या फिर बैलेंस्ड रिस्पॉन्स प्राप्त कर सकेंगे। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Bing AI को अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में कैसे इस्तेमाल करना है ये बताएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के इस महीने की शुरुआत में Bing AI फीचर को लॉन्च किया है। इससे पहले टेक कंपनी ने ChatGPT को माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन और ब्राउजर में इंटिग्रेट करने की घोषणा की थी, जिसमें यूजर्स को कुछ सर्च करने या भी ब्राउजर इस्तेमाल करते समय नया एक्सपीरियंस मिल सके। Bing AI की सबसे खास बात ये है कि यह रियल टाइम बेस्ड फास्ट रिस्पॉन्स देता है।
Microsoft Bing में AI फीचर जुड़ने के बाद यह एक Chatbot की तरह काम करता है, जिसे Bing Chat भी कहा जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने PC में Microsoft Edge का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।
Microsoft Edge में BingAI का इंटिग्रेशन Google Chrome की लोकप्रियता को कम कर सकता है। इस AI Chatbot के जरिए आप रियल टाइम में अपने लिए कई काम तेजी से करवा सकते हैं।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language