comscore

iPhone की बैटरी अगर आधे दिन में हो जाती है खत्म, तो इन सेटिंग्स को अभी बदलें, बैकअप टिकेगा पूरे दिन

IPhone यूज करते-करते अगर आपकी बैटरी आधे दिन में ही खत्म हो जाती है, तो परेशान न हों। कुछ स्मार्ट सेटिंग्स बदलने से आपका फोन पूरे दिन तक चल सकता है। ये छोटे-छोटे बदलाव आपकी बैटरी की परफॉर्मेंस को जबरदस्त तरीके से सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 28, 2025, 04:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप iPhone यूज करते हैं और बैटरी बैकअप से परेशान हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अक्सर iPhone यूजर्स यह शिकायत करते हैं कि उनका फोन एक दिन भी नहीं टिकता और दिनभर में दो-तीन बार चार्ज करना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कुछ ऐसी डिफॉल्ट सेटिंग्स जो बैटरी का कंजप्शन बढ़ा देती हैं। लेकिन कुछ आसान बदलाव करके आप अपने iPhone की बैटरी को लंबा चला सकते हैं और पूरे दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं

फ्रेम रेट को करें 60Hz पर लॉक

iPhone के नॉन-प्रो मॉडल्स 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं, जबकि प्रो मॉडल्स में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह ज्यादा रिफ्रेश रेट स्क्रीन को स्मूद तो बनाता है, लेकिन बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में बैटरी की बचत के लिए आप फ्रेम रेट को 60Hz पर लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Settings > Accessibility > Motion > Limit Frame Rate में जाकर इसे ऑन करना होगा। इससे परफॉर्मेंस में हल्की गिरावट आ सकती है लेकिन बैटरी बैकअप बेहतर होगा।

बंद करें बैकग्राउंड ऐप

iPhone में कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिससे बैटरी का कंजप्शन लगातार होता रहता है। इन ऐप्स की जरूरत हर समय नहीं होती, लेकिन फिर भी ये बैकग्राउंड में अपडेट होते रहते हैं। Settings > General > Background App Refresh में जाकर आप इस फीचर को पूरी तरह Off कर सकते हैं या Wi-Fi only पर सेट कर सकते हैंआप चाहें तो बैंकिंग या हेल्थ जैसे जरूरी ऐप्स को चालू रख सकते हैं और बाकी सभी ऐप्स को बंद कर सकते हैं

चार्जिंग सेटिंग में करें बदलाव

iPhone की बैटरी को सही तरीके से चार्ज करना भी बैकअप बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए “Optimized Battery Charging” फीचर को ऑन रखना चाहिए। यह फीचर आपकी चार्जिंग आदतों को समझकर iPhone को धीरे-धीरे चार्ज करता है ताकि बैटरी की लाइफ सही बनी रहे। Settings > Battery > Battery Health & Charging > Optimized Battery Charging में जाकर इसे ऑन करें। हालांकि अगर आपका चार्जिंग समय रोज बदलता रहता है, तो इस फीचर को ऑफ रखना ही बेहतर रहेगा।

और क्या कर सकते हैं?

इसके अलावा आप Location Services को लिमिट कर सकते हैं, Auto-Brightness को ऑन रखें और Push Notifications को कम करें। साथ ही iOS का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते रहें क्योंकि Apple समय-समय पर बैटरी से जुड़ी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। अगर आप इन सेटिंग्स का ध्यान रखते हैं और थोड़ा स्मार्टली iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो यकीन मानिए, आपको बैटरी को लेकर रोज की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।