comscore

Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट

क्या आप जानना चाहते हैं कि इंडिया और श्रीलंका का एशिया कप 2025 सुपर फोर मैच कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है? यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 26, 2025, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asia Cup 2025 के सुपर फोर चरण में भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को अहम मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:00 बजे IST से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। भारत ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है, लेकिन यह मैच टीम के लिए रणनीतियों और खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने का मौका भी होगा। वहीं श्रीलंका अपनी टीम में नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ टूर्नामेंट में अच्छी छाप छोड़ना चाहेंगे। दुबई का मैदान आमतौर पर बड़े स्कोर और रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, जिससे इस मुकाबले से दर्शकों को रोमांचक हो सकता है।

लाइव टेलीकास्ट कौन से चैनल पर होगा?

भारत में क्रिकेट लवर्स इस मुकाबले को Sony Sports Network पर लाइव देख सकते हैं। मैच Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3 (Hindi), Sony Sports Ten 4 (Tamil), Sony Sports Ten 4 (Telugu) और Sony Sports Ten 5 चैनलों पर दिखाया जाएगा। इस तरह के बड़े नेटवर्क की मदद से देश के हर हिस्से के लोग अपनी पसंद की भाषा में मैच देख सकते हैं। टीवी के अलावा, जो लोग मोबाइल या टैबलेट पर देखना चाहते हैं, वे Sony Liv App या वेबसाइट से भी लाइव मैच का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही OTTplay ऐप पर भी मैच स्ट्रीम किया जाएगा।

भारत और श्रीलंका की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

भारत की टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा शामिल हैं। श्रीलंका की टीम में पाठुम निस्सांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल पेरेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमेरा, महीश थीक्शना, नुवान थुषारा, दुनिथ वेल्लालगे, कामिल मिशारा, नुवानिदु फर्नांडो और बिनुरा फर्नांडो हैं। भारत अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगा, जबकि श्रीलंका युवा खिलाड़ियों को मौका देकर अनुभव हासिल करना चाहता है।

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सबसे पहले क्या करें?

लाइव मैच का मजा आसानी से लेने के लिए Sony Liv या OTTplay को पहले सब्सक्राइब कर लें। इंटरनेट सही से काम कर रहा है या नहीं, यह चेक कर लें ताकि स्ट्रीमिंग में कोई रुकावट न आए। ऐप में नोटिफिकेशन ऑन रखें और सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट्स की टिप्स और कमेंट्री के साथ मैच का आनंद लें।