16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone में ऐसे बनाएं किसी भी फाइल की PDF, नहीं पड़ेगी थर्डी पार्टी ऐप की जरूरत

IPhone में एक कमाल का फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के किसी भी फाइल और फोटो की पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। नीचे पूरा तरीका बताया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 22, 2024, 12:59 PM IST

iPhone 15 (13)

iPhone दुनियाभर में बहुत पॉपुलर है। इस डिवाइस में यूजर्स की सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से कई ऐसी सुविधाएं भी हैं, जिनकी जानकारी कम यूजर्स को है। हम आपको इस हाउ टू स्टोरी में ऐसे ही एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के फोन में किसी भी जरूरी दस्तावेज की पीडीएफ (PDF) फाइल बना सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस…

iPhone पर कैसे बनाएं PDF फाइल

1. अपने आईफोन में फाइल ऐप ओपन करें।
2. यहां उस दस्तावेज को ओपन करें, जिसकी आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।
3. अब तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. यहां Export पर टैप करके पीडीएफ पर क्लिक करें।
5. इसके बाद नोट्स में शेयर करें।
6. अब पीडीएफ फाइल नोट्स में एड हो जाएगी।
7. यहां से आप उस पीडीएफ को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

इमेज की पीडीएफ कैसे बनाएं

1. सबसे पहले फोटोज ऐप में जाएं।
2. उस फोटो को सिलेक्ट करें, जिसकी आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।
3. इसके बाद नीचे थ्री डॉट बटन पर क्लिक करके सेव टू फाइल कर दें।
4. अब फाइल्स ऐप में जाएं।
5. उन फोटो को सिलेक्ट करें, जिन्हें आपने फाइल में ट्रांसफर किया है।
6. थ्री डॉट बटन पर क्लिक करके क्रिएट पीडीएफ बटन पर टैप करें।
7. अब पीडीएफ बन जाएगी, जिसे आप साझा कर सकते हैं।

TRENDING NOW

इस साल लॉन्च हुआ iOS 18

बता दें कि अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने इस साल जून में iOS 18 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इसके साथ ही आईपैड और मैक के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को रोलआउट किया गया। इन सभी ओएस में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन से लेकर नए कंट्रोल सेंट तक को जोड़ा गया है। इसके अलावा, एप्पल इंटेलिजेंस को भी जोड़ा गया, जिसके तहत डिवाइस में एआई फीचर्स को शामिल किया गया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language