comscore

Tatkal टिकट पाना हुआ आसान, बस Aadhaar कार्ड से करें ये एक काम

हर बार Tatkal टिकट बुक करते वक्त पीछे रह जाते हैं? अब आपकी टेंशन खत्म, IRCTC ने एक नया तरीका निकाला है जिससे आपको टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी। बस अपने IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक करिए और पाएं जल्दी टिकट बुक करने का सुनहरा मौका। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप भी हर बार Tatkal टिकट बुक करते समय पीछे रह जाते हैं या टिकट नहीं मिल पाता, तो अब राहत की खबर हैरेलवे मंत्रालय ने Tatkal बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब Aadhaar कार्ड से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट को Tatkal टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी। साथ ही एजेंट पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। यानी आम यात्रियों को बेहतर मौका मिलेगा। अगर आपने अभी तक अपना Aadhaar कार्ड लिंक नहीं किया है, तो आइए जानते हैं पूरा आसान तरीका।

IRCTC वेबसाइट खोलें और Log-In करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें www.irctc.co.in, फिर वहां अपनी यूजर ID और पासवर्ड डालकर Log-In करें। जब तक आप Log-In नहीं करेंगे, आधार लिंक करने का ऑप्शन नहीं दिखेगा।

My Account’ में जाकर ‘Authenticate User’ पर क्लिक करें

Log-In करने के बाद आपको ऊपर की ओर ‘My Account’ नाम का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। फिर वहां एक बटन आएगा ‘Authenticate User’ उस पर क्लिक करना है। यह आधार लिंक करने की प्रक्रिया का पहला स्टेप है।

आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें

अब जो नया पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर या फिर आधार का वर्चुअल ID (VID) डालना होगा। अगर आप VID डालते हैं, तो भी वह आधार नंबर की तरह ही काम करेगा।

नाम, जन्मतिथि और लिंग की जांच करें

अब वेबसाइट आपके आधार के अनुसार आपकी जानकारी दिखाएगी जैसे नाम, जन्मतिथि और लिंग। ध्यान से देख लें कि ये जानकारी आपके IRCTC प्रोफाइल से मेल खा रही है या नहीं। अगर कुछ गलत है, तो ‘Editबटन पर क्लिक करके सुधार कर सकते हैं।

OTP प्राप्त करें’ पर क्लिक करें

अगर सब जानकारी सही है, तो आपको “Verify details and receive OTP” वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर OTP (One-Time Password) भेजा जाएगा।

OTP डालें और सहमति दें

अब उस OTP को वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में भरें। फिर आपको कुछ शर्तें और जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे ध्यान से पढ़ें। नीचे एक बॉक्स होगा जिसमें सहमति देनी होगी। फिर ‘Submitबटन पर क्लिक करें।

लिंकिंग पूरी होने के बाद Re-login करें

अगर आधार सफलतापूर्वक लिंक हो गया है, तो एक मैसेज मिलेगा। इसके बाद आपको दोबारा अपने IRCTC अकाउंट में Log-In करना होगा। अब ‘Authenticate User’ के पास एक हरा टिक नजर आएगा इसका मतलब है कि आधार कार्ड लिंक हो गया है

मिलेगी Tatkal टिकट में प्राथमिकता

अगर आपने आधार लिंक कर लिया है, तो Tatkal टिकट बुकिंग के समय आपको थोड़ी प्राथमिकता (priority) मिलती है। यानी आपके टिकट बुक होने की संभावना बिना आधार वाले यूजर की तुलना में ज्यादा होती है।