
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 15 फरवरी से हो चुकी है। इस साल करीब 38 लाख छात्र एग्जाम देंगे। ऐसे में अगर बोर्ड एग्जाम का Admit Card का डाउनलोड करना है तो आज हम इसका पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं। इस प्रोसेस से मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
CBSE के 10वीं क्लास का पहले दिन पेंटिंग, गुरंग, राय, तमंग और शेर्पा जैसे पेपर हैं, वहीं 12 वीं क्लास का पहले दिन Entrepreneurship का पेपर है। बोर्ड ने बुधवार को ऐलान किया है कि अगर कोई भी छात्र एग्जाम के दौरान AI बेस्ड ChatGPT का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसे इसकी सजा जरूर दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में छात्रा को नाम और रोल नंबर के अलावा कई जानकारी मिलेंगी, जिसमें पेपर के नाम भी शामिल होंगे।
CBSE Board Exam 2023 से पहले बोर्ड ऐलान कर चुका है कि बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा के दौरान छात्र मोबाइल, ChatGPT और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सामान को नहीं ला सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language