Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 12, 2025, 05:17 PM (IST)
आज की डिजिटल दुनिया में पासवर्ड हमारी ऑनलाइन पहचान की चाबी है। चाहे बैंक अकाउंट हो, सोशल मीडिया या ईमेल, हर जगह लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड जरूरी होता है लेकिन अगर यही पासवर्ड किसी गलत हाथ में चला जाए तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। हैकर्स आए दिन यूजर्स के डेटा पर हमला करते हैं और लीक हुए पासवर्ड से निजी जानकारियां चुराते हैं। ऐसे में यह जानना काफी जरूरी है कि आपका पासवर्ड सुरक्षित है या लीक हो गया है। गूगल एप्पल और कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स ऐसे टूल्स देती हैं जिनसे आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि आपका पासवर्ड कहीं हैक तो नहीं हुआ।
अगर आप गूगल क्रोम या एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो पासवर्ड लीक की जानकारी आसानी से मिल सकती है। इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट में जाना होगा। वहां ‘Manage your Google Account’ पर क्लिक करें, फिर ‘Security’ सेक्शन में जाकर ‘Password Manager’ खोलें। यहां गूगल बताएगा कि कौन-से पासवर्ड कमजोर हैं, दोबारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं या किसी डेटा में पाए गए हैं। इसके अलावा गूगल का ‘Dark Web Report’ फीचर भी बहुत यूजफुल है। यह फीतर डार्क वेब पर आपके ईमेल और पासवर्ड को सर्च करता है और अगर कोई जानकारी वहां पाई जाती है तो आपको तुरंत अलर्ट भेजता है।
अगर आप iPhone या Mac इस्तेमाल करते हैं तो iCloud Keychain में पासवर्ड मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है। यह फीचर आपके सेव किए गए पासवर्ड्स की निगरानी करता है और अगर कोई पासवर्ड किसी डेटा ब्रीच में पाया जाता है तो तुरंत आपको सूचित करता है। इसका फायदा यह है कि आपको हर पासवर्ड मैन्युअली चेक नहीं करना पड़ता। यह फीचर रियल टाइम में सुरक्षा जानकारी देता है और पासवर्ड बदलने का सुझाव भी देता है।
अगर आप गूगल या एप्पल की सर्विस इस्तेमाल नहीं करते, तो कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे haveibeenpwned.com आपकी मदद कर सकती हैं। यहां बस अपना ईमेल डालना होता है और यह वेबसाइट बता देती है कि आपका ईमेल किसी पुराने डेटा लीक में शामिल है या नहीं। अगर रिपोर्ट में पता चले कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें। नया और मजबूत पासवर्ड बनाएं, जिसमें बड़े अक्षर (A-Z), छोटे अक्षर (a-z), नंबर और खास चिन्ह (!, @, # आदि) शामिल हों। साथ ही, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू करें ताकि कोई भी सिर्फ पासवर्ड से आपका अकाउंट एक्सेस न कर सके। डिजिटल दुनिया में कोई भी सुरक्षा 100% पक्की नहीं होती, इसलिए सतर्क रहना ही सबसे अच्छा उपाय है। अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें, हर वेबसाइट के लिए अलग पासवर्ड रखें और किसी के साथ शेयर न करें। रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखें। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े साइबर फ्रॉड से बचा सकती है और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकती है।