comscore

कैसे चैक करें FASTag में है कितना बैलेंस? जानें कई आसान तरीके

FASTag का बैलेंस चैक करने के लिए कई तरीके होते हैं। आप UPI बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट ऐप Google Pay, PhonePe और Paytm से बैलेंस देख सकते हैं। प्रोसेस नीचे बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 12, 2023, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • FASTag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर बेस्ड है।
  • इसका बैलेंस Google Pay, PhonePe और Paytm से देख सकते हैं।
  • इसके लिए आपको चंद स्टेप फॉलो करने होंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में लगा रहना सभी के लिए परेशानी का कारण होता है। इससे उनका काफी समय बर्बाद होता है। इस झंझट से झुटकारा दिलाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने FASTag लॉन्च किया था। साल 2016 में इसके आने के बाद से अब लोगों को टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। news और पढें: FASTag Annual Pass घर बैठे कैसे करें अप्लाई? पूरे साल होगी टोल-फ्री यात्रा

अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर यात्री टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इससे ऑटोमैटिक तरीके से अकाउंट से टोल का पैसा कट जाता है। FASTag का बैलेंस जानने के कई तरीके होते हैं। यहां PhonePe, Google Pay और Paytm से FASTag का बैलेंस चैक करने का तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: FASTag यूजर्स के लिए खुशखबरी, 1 साल का टोल फ्री पैकेज लॉन्च, बस देने होंगे इतने पैसे

FASTag कैसे करता है काम?

FASTag कार्यक्रम रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर बेस्ड है। यह सड़क पर टोल टैक्स देनें का तरीका है। इसे वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है और बैंक अकाउंट या प्रीपेड कार्ड से जुड़ा होता है। जब फास्टैग लगा वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंचता है तो प्लाजा पर एक स्कैनर टैग की पहचान करके लिंक किए गए बैंक अकाउंट या प्रीपेड कार्ड से टैक्स काट लेता है। news और पढें: Paytm FASTag को ऐसे करें डीएक्टिवेट, जानें पोर्ट करने का आसान तरीका

Google Pay के जरिए ऐसे चैक करें बैलेंस

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप ओपन करें।
  • उसके बाद recharge and bills टैब पर क्लिक कर दें।
  • फिर FASTag Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • अब View balance ऑप्शन पर क्लिक करें।

Paytm से भी कर सकते हैं चैक

  • पेटीएम ऐप ओपन करने के बाद Pay Bills टैब पर जाएं।
  • अब FASTag ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • इसके बाद View Balance बटन पर क्लिक करके बैलेंस चैक कर लें।

PhonePe के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • Paytm और Google Pay की तरह PhonePe से भी FASTag का बैलेंस चैक कर सकते हैं।
  • इसके लिए ऐप के recharge टैब में जाएं। फिक FASTag ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। उसके बाद View Balance बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप आसानी से कई तरह FASTag का बैलेंस चैक कर सकते हैं।