Published By: Mona Dixit | Published: Jul 12, 2023, 01:33 PM (IST)
टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में लगा रहना सभी के लिए परेशानी का कारण होता है। इससे उनका काफी समय बर्बाद होता है। इस झंझट से झुटकारा दिलाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने FASTag लॉन्च किया था। साल 2016 में इसके आने के बाद से अब लोगों को टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। और पढें: Fastag हो जाएगा बंद अगर नहीं किया KYV वेरिफिकेशन, तुरंत मोबाइल से ऐसे करें पूरा प्रोसेस
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर यात्री टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इससे ऑटोमैटिक तरीके से अकाउंट से टोल का पैसा कट जाता है। FASTag का बैलेंस जानने के कई तरीके होते हैं। यहां PhonePe, Google Pay और Paytm से FASTag का बैलेंस चैक करने का तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: FASTag Annual Pass घर बैठे कैसे करें अप्लाई? पूरे साल होगी टोल-फ्री यात्रा
FASTag कार्यक्रम रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर बेस्ड है। यह सड़क पर टोल टैक्स देनें का तरीका है। इसे वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है और बैंक अकाउंट या प्रीपेड कार्ड से जुड़ा होता है। जब फास्टैग लगा वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंचता है तो प्लाजा पर एक स्कैनर टैग की पहचान करके लिंक किए गए बैंक अकाउंट या प्रीपेड कार्ड से टैक्स काट लेता है। और पढें: FASTag यूजर्स के लिए खुशखबरी, 1 साल का टोल फ्री पैकेज लॉन्च, बस देने होंगे इतने पैसे