16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix: अंग्रेजी से हिंदी में कैसे देखें अपना फेवरेट शो? जानें आसान तरीका

Netflix कॉन्टेंट को आप कई अंग्रेजी से लेकर हिंदी तक, कई भाषाओं में स्ट्रीम कर सकते हैं। यहां जानें नेटफ्लिक्स पर कैसे बदलें अपने फेवरेट शो की ऑडियो।

Published By: Manisha

Published: Nov 21, 2023, 03:56 PM IST

netflix

Story Highlights

  • Netflix पर अलग-अलग भाषाओं में स्ट्रीम कर सकते हैं शो
  • अंग्रेजी शो को हिंदी में देखने की मिलती है सुविधा
  • भाषा बदलने का तरीका है काफी आसान

Netflix पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड फिल्मों और इंडियन वेब सीरीज के साथ-साथ कई इंटरनेशनल वेब सीरीज और फिल्में मौजूद हैं। अगर आप भारतीय कॉन्टेंट देख-देखकर बोर हो गए हैं, तो आप नेटफ्लिक्स पर इंटरनेशनल कॉन्टेंट का मजा भी ले सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर अमेरिकन सीरीज के साथ-साथ कोरियन व इजरायली कॉन्टेंट काफी पॉपुलर है। खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स के सभी इंटरनेशनल कॉन्टेंट को आप कई भाषाओं में स्ट्रीम कर सकते हैं। आप इन्हें इंग्लिश व हिंदी में भी देख सकते हैं।

Netflix आपको अपनी भाषा में कॉन्टेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। नेटफ्लिक्स पर आप विभिन्न कोरियन शो अंग्रेजी व हिंदी भाषा में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा, इजरायली सीरीज भी हिंदी डब मौजूद है। आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके आसानी से नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी फिल्में व वेब सीरीज को हिंदी में स्ट्रीम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

Netflix पर कैसे बदलनें अपनी भाषा? स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरा प्रोसेस-

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर टैब में Netflix ऐप ओपन करें।

2. अब नेटफ्लिक्स पर उस वेब सीरीज और फिल्म को प्ले करें, जिसे आप देखना चाहते हैं।

3. इसके बाद Audio and Subtitles ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. Audio and Subtitles ऑप्शन पर क्लिक करके आपको कई भाषाओं के ऑप्शन नजर आएंगे।

5. आप जिस भाषा में उस कॉन्टेंट को स्ट्रीम करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।

6. इंटरनेशनल लैंग्वेज कॉन्टेंट को आप अंग्रेजी व हिंदी में स्ट्रीम करने के लिए आपको हिंदी व अंग्रेजी ऑप्शन को चुनना होगा।

TRENDING NOW

Netflix Plans

भारत में Netflix के चार प्लान मौजूद हैं। इसकी शुरुआती कीमत 149 रुपये की है, जिसमें 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान यूजर्स को मोबाइल और टैबलेट पर शो स्ट्रीम करने की इजाजत देता है। वहीं, अन्य प्लान 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये के हैं। 649 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 4 डिवाइस में नेटफ्लिक्स एक्सेस करने की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language