Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2025, 01:01 PM (IST)
WIFI Tips and Tricks: आज के दौरान इंटरनेट की बढ़ती यूसेज के कारण वाई-फाई की डिमांड भी बढ़ गई है। ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो, घर से ऑफिस का काम करना हो या फिर मूवी देखनी या गेम खेलना हो, इन सभी कार्यों के लिए वाई-फाई का उपयोग किया जाता है। हालांकि, मुसीबत तब खड़ी होती है, जब नेटवर्क कम होने की वजह से वाई-फाई की स्पीड स्लो हो जाए। ऐसे में हमारे सारे काम बीच में रुक जाते हैं। यदि आपके घर में लगा वाई-फाई सही काम नहीं कर रहा है, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप वाई-फाई की स्पीड को बढ़ा सकेंगे। और पढें: BSNL यूजर्स अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, ये नई सर्विस हुई लॉन्च
कई बार लोग राउटर को दिवार की आड़ या किसी कोने में रख देते हैं। इससे डिवाइस सिग्नल नहीं पकड़ पाता है और स्पीड स्लो हो जाती है। ऐसी जगहों पर रखने की बजाय राउटर को खुले में रखें। इससे गैजेट को नेटवर्क मिलता रहेगा और स्पीड बरकरार रहेगी। और पढें: WiFi का पासवर्ड गए हैं भूल, न लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर
ब्लूटूथ स्पीकर और अन्य वायरलेस गैजेट से निकलने वाली तरंगे कई बार वाई-फाई के नेटवर्क पर प्रभावित कर देती हैं, जिससे स्पीड स्लो हो जाती है। अपने राउटर को इस तरह के डिवाइस से दूर रखें। इससे वाई-फाई बेहतर काम करेगा। और पढें: Public WIFI यूज करते वक्त इन टिप्स का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा निजी डेटा लीक
एक से ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होने के कारण वाई-फाई की स्पीड कम हो जाती है। स्पीड बढ़ाने के लिए उन डिवाइस को डिस्कनेक्ट करें, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ऐसा करने से प्राइमरी डिवाइस को पूरा नेटवर्क मिलेगा और स्पीड में भी सुधार होगा।
अगर आपका राउटर 3 से 4 साल पुराना हो गया है, तो इस वजह से भी वाई-फाई स्पीड प्रभावित होती है। इसलिए आप डुअल-बैंड या ट्रिपल बैंड राउटर को घर में लगाएं, जो वाई-फाई 6 व 6ई को सपोर्ट करे। इससे वाई-फाई की कनेक्टिविटी बनी रहेगी और स्पीड भी अच्छी मिलेगी।
अपने वाई-फाई के फर्मवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे वाई-फाई स्पीड में ही नहीं सिक्योरिटी लेयर में भी सुधार होगा। इससे आप हाई-स्पीड इंटरनेट यूज कर पाएंगे और आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी।