comscore

Farmer Protest: हैवी जाम से बचाएगा Google Maps का यह फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Farmer Protest Traffic Google Maps: किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली-एनसीआर के लोग हैवी ट्रैफिक की समस्या से परेशान है। अगर आप भी घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो पहले Google Maps के जरिए देख लें ट्रैफिक की रियल टाइम कंडिशन। जानें कैसे-

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2024, 01:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • किसान आंदोलन के जरिए दिल्ली के कई रास्तों पर लगा है हैवी ट्रैफिक
  • Google Maps के जरिए ट्रैफिक का मिलेगा रियल-टाइम डेटा
  • लाल रंग का रास्ता देता है हैवी ट्रैफिक का संकेत
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Farmers Protest: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है। पुलिस ने दिल्ली के कई रास्ते बंद कर दिए हैं, जिसकी वजह से कुछ रास्तों पर हैवी ट्रैफिक लग गया है। अगर इसी दौरान आपको अपने घर से निकलर कहीं बाहर जाना है, तो आपको भी भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आप समझदारी दिखाते हुए टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर इन ट्रैफिक को अवॉइड कर सकते हैं। इसके लिए Google Maps आपके काफी काम आने वाला है। गूगल मैप्स के जरिए आपने अक्सर अनजान जगहों का रास्ता जाना होगा, लेकिन किसान आंदोलन के जरिए यह ऐप आपको आपके शहर में लगे ट्रैफिक जाम की भी जानकारी देगा। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

Google Maps पर कई तरह के काम के फीचर्स उपलब्ध हैं। इसी में से एक फीचर रियल टाइम ट्रैफिक मोनिटरिंग फीचर है। इस फीचर के जरिए आप रास्तों पर लगे ट्रैफिक कंडीशन घर बैठे पता कर सकते हैं। जिस रास्ते पर आप जाने वाले हैं, वहां ट्रैफिक लगा है या नहीं इसकी जानकारी आप गूगल के इस फीचर के जरिए पता कर सकते हैं। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक

रंगों के जरिए मिलेगी ट्रैफिक की जानकारी-

ग्रीन कलर- Google Maps पर कम ट्रैफिक या फिर खाली रोड आपको ग्रीन रंग में दिखाई देगा। news और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर

ऑरेंज कलर- वहीं, ऑरेंज रंग का रोड हल्के-फुल्के ट्रैफिक का संकेत देता है।

रेड कलर- ‘लाल’ रंग का रोड हैवी ट्रैफिक की जानकारी देता है। मैप पर जो रोड लाल रंग का दिख रहा है, समझ जाइए वहां तगड़ा ट्रैफिक लगा हुआ है।

ग्रे कलर- इसमें एक ग्रे रंग का रोड भी देखने को मिलता है, जिसका मतलब यह है कि गूगल मैप के पास उस रोड का रियल-टाइम ट्रैफिक डेटा उपलब्ध नहीं है।

आइए जानते हैं Google Maps पर कैसे देखें रियल टाइम ट्रैफिक-

1. सबसे पहले Google Maps पर अपनी डेस्टिनेशन डालें, जहां आपको जाना है।

2. इसके बाद डायरेक्शन पर क्लिक करें।

3. अब आपको मैप पर उस जगह का डायरेक्शन देखने को मिलेगा।

4. इसके बाद आपको देखना है कि जिस रूट की जानकारी गूगल मैप आपको दे रहा है, वो किस रंग की है।

5. यदि वो रोड लाल रंग में दिखाई दे रहा है, तो समझ जाइए उस रूट पर हैवी ट्रैफिक है।

6. ऐसे में उस ट्रैफिक रूट से बचने के लिए आपको गूगल मैप्स पर उसका अल्टरनेटिव रूट भी सुझाया जाएगा। आप अन्य रूट के जरिए कम ट्रैफिक वाले रोड का चयन कर सकते हैं।