comscore

क्या आप भी हर टाइम अपने फोन का Wi-Fi रखते हैं ऑन? आज से ही ये आदत छोड़ दें नहीं तो हो सकता है खतरा

क्या आप भी हर जगह फोन का Wi-Fi ऑन रखकर घूमते हैं? अगर हां तो यह छोटी-सी आदत आपकी प्राइवेसी और डेटा दोनों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। क्या आप जानते हैं कि बाहर चलते-फिरते Wi-Fi ऑन रहने से आपका फोन हैकर्स के जाल में फंस सकता है? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 10, 2025, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के डिजिटल दौर में हम अपने स्मार्टफोन को हमेशा ऑनलाइन रखना पसंद करते हैं, लेकिन अक्सर यह भूल जाते हैं कि फोन लगातार आसपास मौजूद Wi-Fi नेटवर्क की तलाश करता रहता है। यह आदत कई बार हमारे लिए खतरा बन सकती है। घर से बाहर Wi-Fi ऑन रहने पर फोन अनजाने में किसी भी खुले या असुरक्षित नेटवर्क से जुड़ सकता है, जिससे पासवर्ड, बैंकिंग जानकारी और ब्राउजिंग डेटा जैसे संवेदनशील चीजें हैकर्स तक पहुंच सकती हैं। कई रिसर्च में पाया गया है कि लगातार नेटवर्क स्कैन करने वाले फोन नकली नेटवर्क और मैन-इन-द-मिडल जैसे खतरनाक साइबर हमलों में आसानी से फंस जाते हैं। ऐसे में सिर्फ घर से बाहर निकलते समय Wi-Fi बंद करना आपकी ऑनलाइन सुरक्षा को काफी हद तक बेहतर बना सकता है। news और पढें: Public Wi-Fi यूज करते वक्त भूलकर भी न करें ये काम, बस 5 मिनट में हैक हो सकता है आपका फोन या लैपटॉप

Wi-Fi हमेशा ऑन रखने का सबसे बड़ा खतरा

घर के बाहर Wi-Fi ऑन रहने का सबसे बड़ा खतरा ऑटो-कनेक्शन फीचर से आता है। सड़क, कैफे, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध Wi-Fi नेटवर्क अक्सर बिना एन्क्रिप्शन के होते हैं। ऐसे नेटवर्क से फोन का अपने आप जुड़ जाना पासवर्ड, मैसेज और बैंकिंग डेटा को इंटरसेप्शन के खतरे में डाल देता है। साइबर अपराधी नकली नेटवर्क बनाकर आपको असली Wi-Fi जैसा दिखने वाला जाल फेंकते हैं, जैसे ‘Airport Free Wi-Fi’ या ‘Cafe Guest Network’। फोन इन्हें पहचानकर तुरंत कनेक्ट हो सकता है और इसी दौरान हैकर्स आपकी हर गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं, लॉगिन डिटेल चुरा सकते हैं या फर्जी वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं। news और पढें: क्या आप भी फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं? सरकार ने जारी की चेतावनी, ये गलती बिल्कुल मत करें

क्या Wi-Fi स्कैनिंग से आपकी लोकेशन और प्राइवेसी ट्रैक की जा सकती है?

केवल साइबर हमला ही नहीं, बल्कि आपका फोन जब बाहर Wi-Fi ढूंढता रहता है, तब भी आपकी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। मॉल, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और बड़े शोरूम आपके फोन के इन Wi-Fi सिग्नल से यह जान सकते हैं कि आप कहां-कहां जा रहे हैं। कई विज्ञापन कंपनियां इसी जानकारी से आपकी लोकेशन हिस्ट्री, आपकी खरीदारी की आदतें और आपका रोजाना का पैटर्न समझ लेती हैं। मतलब जब आपका Wi-Fi ऑन रहता है, तो आपकी प्राइवेसी बिना बताए कम होती रहती है। साथ ही फोन लगातार नेटवर्क खोजता है, जिससे बैटरी भी जल्दी खत्म होती है। इसलिए घर से बाहर Wi-Fi बंद रखना आपकी सुरक्षा भी बढ़ाता है और बैटरी भी बचाता है। news और पढें: Wi-Fi और Bluetooth हमेशा ऑन रखने वाले लोग हो जाए सावधान, यह आदत पड़ सकती है बहुत भारी

स्मार्टफोन सुरक्षा बढ़ाने के लिए कौन-सी सरल आदतें अपनानी चाहिए?

अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ सरल आदतें अपनाई जा सकती हैं, घर से बाहर निकलने से पहले Wi-Fi बंद कर दें, अनजान नेटवर्क के लिए ऑटो-कनेक्ट फीचर डिसेबल करें, पुराने और बेकार नेटवर्क को फोन से हटा दें और बाहर रहते समय किसी भी सार्वजनिक नेटवर्क पर बैंकिंग या संवेदनशील काम बिल्कुल न करें। जरूरत पड़े तो मोबाइल डेटा या VPN का यूज करें। घर या ऑफिस जैसे भरोसेमंद स्थानों में Wi-Fi ऑन रखना सुरक्षित है, क्योंकि वहां WPA3 जैसे मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल होते हैं। कुल मिलाकर Wi-Fi को सोच-समझकर इस्तेमाल करना आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी की सुरक्षा का जरूरी हिस्सा है। छोटे-छोटे कदम भी आपके डिजिटल जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं।