
देशभर में बारिश और मौसम की ठंडक के कारण गर्मी अब काफी कम हो गई है। ऐसे में कई लोगों ने एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। सितंबर के शुरू होने के साथ ही AC का सीजन लगभग खत्म हो चुका है। इसी समय कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सीजन खत्म होते ही AC की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए या इसे अगले साल के लिए टाल दें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि AC की सर्विसिंग सीजन खत्म होते ही कराना बेहतर होता है। ऐसा करने से AC की कूलिंग क्षमता बनी रहती है और उसमें जमा धूल-मिट्टी हट जाती है, जिससे आने वाले सीजन तक AC सही बना रहता है।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पूरे गर्मियों के दौरान AC के फिल्टर, कूलिंग कॉइल और ड्रेन पाइप में धूल और गंदगी जम जाती है। इसे लंबे समय तक बिना साफ किए छोड़ना सही नहीं होता। सर्विसिंग करवाने से AC से बदबू नहीं आती और कूलिंग बेहतर होती है। साथ ही AC की परफॉर्मेंस में सुधार आता है और बिजली की खपत भी कम होती है।
AC की समय पर सर्विसिंग करवाने के कई फायदे हैं। सबसे पहले AC से धूल-मिट्टी हट जाती है और यह लंबे समय तक अच्छे से काम करता है। दूसरा लीकेज या किसी बाकी खराबी का पता समय रहते लग जाता है, जिससे रिपेयरिंग का खर्च बचाया जा सकता है। तीसरा साफ फिल्टर और कॉइल बेहतर कूलिंग देने में मदद करते हैं और बिजली की बचत होती है। इसके अलावा AC की लाइफ भी लंबी होती है और आप इसे कई सालों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपका AC लगातार इस्तेमाल हुआ है तो इसे अभी सर्विस करवाना सबसे समझदारी भरा कदम है।
हालांकि अगर आपके AC का इस्तेमाल सीजन के दौरान बहुत कम हुआ है तो इसे अभी सर्विस करवाना जरूरी नहीं है। इस स्थिति में आप इसे अगले साल की शुरुआत में सर्विसिंग के लिए रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि लगातार इस्तेमाल वाले AC की सर्विसिंग को टालना नुकसानदेह हो सकता है। एक्सपर्ट्स की राय यही है कि समय पर सर्विसिंग से AC की परफॉर्मेंस बनी रहती है और बिजली की खपत कम होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language