Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2025, 01:15 PM (IST)
Samsung Galaxy M17 Review: अगर आप कम दाम में स्टाइलिश दिखने वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एम17 5जी के रूप में एक लेटेस्ट ऑप्शन मार्केट में निकाला है। कंपनी ने इस फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। हमारे पास फोन का टॉप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल रिव्यू के लिए आया है। अगर आप 15000 रुपये से कम की कीमत में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हमारे शॉर्ट रिव्यू में जानें Samsung Galaxy M17 आपके लिए कितना सही ऑप्शन रहने वाला है। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy M17 5G को जैसे ही आप अनबॉक्स करेंगे, तो आपको फोन, चार्जिंग केबल और कुछ लेबल्स ही मिलने वाले हैं। अभी तक सैमसंग ने फोन के बॉक्स से चार्जर को गायब किया था, वहीं अब फोन के कवर को भी बॉक्स से हटा दिया गया है। अगर आप सैमसंग का यह फोन खरीदते हैं, तो आपको इसके लिए फोन कवर अलग से खरीदना होगा। और पढें: Samsung Galaxy S25 5G की कीमत में आई 10,000 रुपये की गिरावट, सस्ते में मिलेंगे 256GB स्टोरेज, AI टूल और 4000mAH बैटरी जैसे फीचर्स
डिजाइन की बात करें, तो सैमसंग का यह Monster फोन Slim लुक के साथ आया है। यह फोन सिर्फ 7.5mm मोटा है। हमारे पास इसका मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन रिव्यू के लिए आया है, जो कि देखने में काफी प्रीमियम लुक देता है। फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो कि वर्टिकली स्थित है। इस मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही मॉड्यूल के बाहर LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है, जिस पर फिंगरप्रिंट्स लगने की शिकायत नहीं आएगी।
Samsung Galaxy M17 5G में कंपनी ने 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। बजट रेंज में यह काफी बड़ा डिस्प्ले है, जिसमें कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग व गेमिंग में काफी मजा आता है। इसके अलावा, डिस्प्ले के कलर्स भी काफी वाइब्रेंट हैं। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है। फोन के किनारों पर मोटे बेजल्स भी देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया है। बाकी लावा व आइकू जैसे ब्रांड इस प्राइस रेंज में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले लेकर आते हैं। छोटे-मोटे स्क्रैच से बचने के लिए इसमें कंपनी ने Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी है, जिसके बाद आप फोन को बिना डरे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी ने इस फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया है। बजट रेंज के हिसाब से डेली यूज में इस फोन में मुझे किसी प्रकार की परेशानी देखने को नहीं मिली। स्मार्टफोन के डेली टास्क, गेमिंग व वीडियो स्ट्रीमिंग आसानी से इस फोन पर होती है। मैंने बैकग्राउंड में कई ऐप्स ओपन करके भी फोन में अपने डेली टास्क आसानी से पूरे किए। हालांकि, हैवी गेमर्स के लिए यह फोन नहीं है। थोड़ी देर गेम खेलते हुए आपको लैग की समस्या देखने को मिलती है। कंपनी इस फोन के साथ 6 साल तक OS अपडेट देने वाली है, जिसकी वजह से यह फोन सालों-साल नए जैसा फील देने वाला है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके सथ पोन में 5M का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फोन में 13Mp का फ्रंट कैमरा दिया है। 15000 रुपये से कम की कीमत में सैमसंग का यह फोन यूजर्स को OIS सपोर्ट प्रोवाइड कर रहा है, जो कि अपने आप में ही इस फोन की हाइलाइट बन जाता है। अगर आप ब्लर फोटो से बचना चाहते हैं, तो सैमसंग का यह फोन आपके लिए ही है।
डे लाइट में फोन अच्छी-खासी फोटो लेता है। साथ ही फोन का जूम भी काफी बेहतर है, जिसमें 10x जूम का सपोर्ट मिलता है। सुपर जूम के साथ फोटो बजट रेंज के हिसाब से काफी क्लियर आती है।
फोटो के रंग देखने में काफी नेचुरल लगते हैं। वहीं, नाइट कैमरे रिजल्ट की बात करें, तो इसमें आपको आर्टिफिशियल स्मूथनेस देखने को मिलती है। सेल्फी कैमरा डे लाइट में अच्छे रिजल्ट प्रोवाइड करता है, लेकिन लो-लाइट व नाइट कैमरा के रिजल्ट थोड़े निराश कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M17 5G फोन में 5000mAh की बैटर दी गई है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें, तो समान्य इस्तेमाल पर फोन सिंगल चार्ज पर फुल डे यूसेज प्रोवाइड करता है। मैंने सिंगल चार्ज पर फोन को दिनभर इस्तेमाल किया, जिसमें इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग, गेमिंग और वीडियो देखना आदि सब शामिल था, लेकिन फिर भी सिंगल चार्ज पर यह फोन की बैटरी 60 से 70 प्रतिशत ही खत्म हुई।
Samsung Galaxy M17 5G अपने डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा सेक्शन में यूजर्स को इम्प्रेस करने वाला है। 15000 रुपये से कम की कीमत में आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस इस फोन के साथ मिलेगा। हालांकि, गेमिंग और लो-लाइट फोटोग्राफी के मामले में यह फोन आपको निराश करेगा। इसके साथ फोन कवर न मिलना भी आपको खल सकता है। बाकी 15 हजार से कम के बजट में सैमसंग का यह फोन आपके लिए पैसा-वसूल साबित होगा।