Mivi Model E Review: कितनी स्मार्ट है 1,299 रुपये की Mivi Model E स्मार्टवॉच? जानें यहां

हमने कई महीनों तक इस वॉच का भरपूर इस्तेमाल किया और अब हम इस वॉच का रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि आपके लिए 1,300 रुपये वाली यह मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच परफेक्ट साबित होगी या नहीं।

Published By: Manisha | Published: May 11, 2023, 07:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mivi Model E स्मार्टवॉच को दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह ‘Made In India’ स्मार्टवॉच है, जिसकी कीमत 1,299 रुपये है। कंपनी ने वॉच को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो हैं- Pink, Blue, Red, Grey, Green और Black। हमारे पास इस वॉच का ब्लैक कलर ऑप्शन रिव्यू के लिए आया है। हमने कई महीनों तक इस वॉच का भरपूर इस्तेमाल किया और अब हम इस वॉच का रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं।

Mivi Model E का डिस्प्ले और डिजाइन

Mivi Model E एक बजट स्मार्टवॉच है, जिसके चारों ओर कंपनी ने प्लास्टिक फ्रेम दिए हैं। फ्रेम पर मैट फिनिशिंग दी गई है। फ्रेम भले ही प्लास्टिक का हो, वॉच के साइड में कंपनी ने मैटल का बकल दिया है। इसके साथ वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गए हैं, जो कि बजट रेंज में काफी अच्छी क्वालिटी का है। कुल मिलाकर वॉच की बिल्ट क्वालिटी बजट रेंज के हिसाब से अच्छी है। हाथ में पहनने पर वॉच काफी हल्की और कंफर्टेबल लगी। कमी बस प्लास्टिक फ्रेम में खली।

डिस्प्ले की बात करें, तो वॉच में स्क्वायर डायल मिलता है। वॉच में 1.69 इंच की HD टच-स्क्रीन दी गई है। वॉच का डिस्प्ले देखने में काफी बड़ा लगता है, लेकिन असल में आपको डिस्प्ले में काफी मोटे बेजल्स दिखाई देंगे। वॉच के डिस्प्ले का ज्यादातर बैकग्राउंड ब्लैक है, इस वजह से डिस्प्ले देखने में काफी बड़ा लगता है। डिस्प्ले टच की बात करें, तो मेरा एक्सपीरियंस इस बजट स्मार्टवॉच के साथ काफी स्मूथ साबित नहीं हुआ। एक फंक्शन के लिए मुझे एक आइकन पर एक से ज्यादा बार टच करना पड़ता था। इस वॉच के डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits है। दिन की रोशनी में आउटडोर में फुल ब्राइटनेस पर भी डिस्प्ले के आइकन्स साफ विजिबल नहीं होते हैं।

Mivi Model E की परफॉर्मेंस

Mivi Model E वॉच में 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिसे आप Mivi app के जरिए बदल सकते हैं। वॉच के जरिए आपको 6 वॉच फेस के ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन ऐप में जाकर आप 50 से ज्यादा वॉच फेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में स्टेप काउंट्स, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट-रेट ब्लड प्रेशर, ऑक्सिजन सैचुरेशन व एक्सरसाइज डेटा आदि मिलता है। महिला यूजर्स के लिए इस वॉच में मैनस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। इन सभी फीचर्स को आप Mivi app के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं। वॉच को Android व iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। साथ ही यह वॉच 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।

Mivi Model E की बैटरी

Mivi Model E वॉच में 200mAh lithium polymer बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। वहीं, स्टैंडबाय पर यूसेज 20 दिन तक की मिलती है। हमारे एक्सपीरियंस की बात करें, तो हमारी बैटरी एक्सपीरियंस ठीक-ठाक रहा। आउटडोर में इस्तेमाल करने के कारण हमने डिस्प्ले की ब्राइटनेस हमेशा 500 Nits रखी और स्टेप काउंड और बाकी फीचर्स के इस्तेमाल के कारण यह वॉच 5 से 6 दिन आराम से चली। ज्यादा इस्तेमाल पर इसकी बैटरी 7 दिन से पहले भी लो हो जाती है। इस वॉच को फुल चार्ज होने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है।

अन्य फंक्शन

इस वॉच में आपको बजट रेंज के हिसाब से कैलक्यूलेटर फीचर और गेमिंग फीचर भी मिलते हैं। पानी की बौछारों से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है। इस रेटिंग की वजह से आपकी यह वॉच हाथ धोते वक्त पड़े पानी के छिंटो से खराब नहीं होगी। हालांकि, ध्यान रहे ज्यादा समय तक पानी में रहने के कारण वॉच खराब भी हो सकती है। स्मार्टवॉच के नाते इस वॉच के जरिए आपको म्यूजिक कंट्रोल, डायल सिलेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म व वैदर अपडेट मिलता है।

इस स्मार्टवॉच को खरीदें या नहीं?

1,300 रुपये से कम में अगर आप एक स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे थे, तो बजट रेंज में Mivi Model E आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यह वॉच पहनने में काफी हल्की और कंफर्टेबल है। हेल्थ सेंसर व फिटनेस ट्रैकर्स के साथ-साथ इस वॉच में आपको अपनी कलाई पर गेमिंग व चलता-फिरता कैलक्यूलेटर ऑप्शन भी मिलता है। स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन, हेल्थ-फिटनेस फीचर्स के साथ अच्छी बैटरी और कई अन्य फीचर्स के साथ यह स्मार्टवॉच बजट रेंज में एक पैसा-वसूल ऑप्शन साबित होती है।