
Infinix ने इस साल Hot 12 सीरीज में कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के टॉप मॉडल Hot 12 Pro को हमने यूज किया और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। कंपनी अपनी इस सीरीज के फोन 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च करती है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है। वहीं, इसका बेस वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलेगा। आइए, जानते हैं हमें यह बजट स्मार्टफोन कैसा लगा है?
सबसे पहले हम बात करते हैं फोन के डिजाइन की। फोन के बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल को बड़ा बनाया गया है, जिसमें दो बड़े सेंसर और एक छोटा सेंसर दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में LED लाइट भी देखने को मिलता है। साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन्स दिए गए हैं। नीचे की तरफ USB Type C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ स्पीकर ग्रिल दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन के बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन के फ्रंट पैनल में डिस्प्ले के तीन तरफ पतले बैजल दिए गए हैं, जबकि नीचे की चिन काफी मोटी है। बजट फोन होने की वजह से इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। नॉच के ऊपर ईयरपीस दी गई है। यह स्मार्टफोन 75.75mm चौड़ा, 8.42mm पतला और 166.72mm लंबा है। इनफिनिक्स ने इस फोन की बॉडी के लिए प्लास्टिक मटीरियल का इस्तेमाल किया है। बैक पैनल में किसी भी तरह की डिजाइन नहीं मिलती है, यानी यह प्लेन बैक पैनल के साथ आता है।
फोन की चौड़ाई ज्यादा नहीं है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से हाथों में ग्रिप कर सकते हैं। हालांकि, इसका वजन थोड़ा ज्यादा लगेगा, जिसकी वजह से सिंगल हैंड ऑपरेशन के दौरान आपके हाथों में दर्द हो सकता है। Infinix Hot 12 Pro के ओवरऑल डिजाइन में कंपनी ने पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किया है। फोन के कैमरा मॉड्यूल की वजह से यह देखने में थोड़ा यूनिक लगता है।
Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसके चारों तरफ पतले बेजल्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके नीचे की तरफ वाला चिन तीनों साइड्स के मुकाबले थोड़ा मोटा है। इनफिनिक्स ने इस फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया है, जिसकी वजह से यह बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.3 प्रतिशत तक है, जो 480 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। गेमर्स के लिए इसके डिस्प्ले में 180Hz तक का टच सैम्पलिंग रेट मिलता है।
इस फोन के डिस्प्ले पर OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, YouTube आदि पर वीडियो देखने में ठीक लगता है। अगर, आपने पहले कोई AMOLED डिस्प्ले वाला फोन इस्तेमाल किया है, तो इस फोन की डिस्प्ले क्वालिटी आपको पसंद नहीं आएगी। हाई रिफ्रेश रेट वाले LCD डिस्प्ले होने की वजह से आपको स्टैंडर्ड डिस्प्ले के मुकाबले थोड़ा बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस मिल सकता है।
इस फोन के डिस्प्ले में मुझे एक और कमी यह लगी कि आप इसके डिस्प्ले पर FHD क्वालिटी का वीडियो कंटेंट नहीं देख पाएंगे। साथ ही, हाई रेजलूशन पर आपको बेहतर गेमिंग का एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा। हालांकि, इस कीमत में मिलने वाले अन्य ब्रांड्स के फोन के मुकाबले इसका डिस्प्ले मुझे थोड़ा बेहतर लगा है।
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली ऑक्टाकोर प्रोसेसर T616 के साथ आता है। इस फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की परफॉर्मेंस एवरेज है यानी आप इस फोन का इस्तेमाल केवल बेसिक यूज के लिए कर सकते हैं। फोन में ज्यादा ऐप्स एक साथ ओपन करने पर यह हैंग होने लगता है। फोन पर अगर आप ज्यादा देर तक वीडियो देखते हैं तो इसका बैक पैनल गर्म होने लगता है।
Infinix ने अपने इस फोन की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए इसमें 3GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर भी दिया है, लेकिन इसका प्रोसेसर इतना अच्छा नहीं है कि आप इस फोन को हैवी यूज कर सके। ब्रांड की Hot सीरीज को खास तौर पर बेसिक स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इनफिनिक्स के फोन का यूजर इंटरफेस बिलकुल भी अच्छा नहीं है। आप भले ही फोन के लिए केवल 10,000 रुपये खर्च कर रहे हो, लेकिन फोन इस्तेमाल करने में आपको मजा नहीं आएगा। हालांकि, अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्वीच कर रहे हैं, तो आपको इतना पता नहीं चलेगा, मगर आपने कभी किसी अन्य ब्रांड का स्मार्टफोन पहले यूज किया है, तो इसका यूजर इंटरफेस दोयम दर्जे का लगेगा। यह Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इस फोन के लिए अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट्स लगातार जारी करती रहेगी।
इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप फोन को पूरे दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। मैनें इस फोन को फुल चार्ज करके लगातार 4 घंटे वीडियो देखा इसके बाद भी फोन में 40 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी थी। इसे 0 से फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। एक बजट फोन यूजर के लिए फोन में बेहतर बैटरी बैकअप चाहिए होता है। उस लिहाज से इनफिनिक्स के इस फोन की बैटरी बेहतर है। इस फोन के साथ आपको पावरबैंक रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ एक LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन के बैक के दोनों कैमरे वर्टिकली प्लेस किए गए हैं, यानी इसका मेन कैमरा ऊपर और उसके ठीक नीचे सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इन दोनों कैमरों के बीच में AI की ब्रांडिंग हैं। वहीं, मेन कैमरा के साइड में LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है, जो वाटरड्रॉप नॉच में लगा है।
इस फोन के कैमरे परफॉर्मेंस की बात करें तो दिन के उजाले में फोन के प्राइमरी कैमरा से ठीक-ठाक फोटो क्लिक की जा सकती है। इसके कैमरा ऐप में AI ब्यूटी मोड फीचर दिया गया है, जो फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीर को बेहतर बना देता है। वहीं, लो लाइट में फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर बिलकुल भी अच्छी नहीं आती है। पिक्चर को जूम करने पर यह पिक्सलेट होता हुआ दिखेगा। इस फोन का सेल्फी कैमरा एक बजट फोन के लिहाज से ठीक है। आप इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया अपलोडिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते हैं।
Infinix Hot 12 Pro का इस्तेमाल आप बेसिक यूज के लिए कर सकते हैं। फोन का बैटरी बैक-अप अच्छा है, इसे एक बार फुल चार्ज करके आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन का लुक और डिजाइन भी ठीक-ठाक है। बजट प्राइस रेंज के लिहाज से फोन का कैमरा भी ठीक काम करता है। ‘प्रो’ मॉडल होने के बाबजूद यह फोन केवल बेसिक इस्तेमाल के लिए ठीक रहेगा। फोन में ज्यादा ऐप्स ओपन करने पर यह हैंग होने लगता है। इस फोन पर आप हैवी गेम्स नहीं खेल सकते हैं। यही नहीं, इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को तो सपोर्ट करता है, लेकिन डिस्प्ले की ब्राइटनेस और ज्यादा होनी चाहिए।
फोन को आप खरीदना चाहते हैं या नहीं यह फैसला आप पर है। हालांकि, इस प्राइस रेंज में आने वाले अन्य ब्रांड के फोन के मुकाबले इसमें बेहतर फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इस फोन का यूजर इंटरफेस बहुत ही खराब है, जिसकी वजह से आपको यह एवरेज फोन लगेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language