17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

JioFiber लाया सस्ता Broadband Back-Up प्लान, Rs 198 में महीनेभर फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और ये सब

JioFiber ने STB (Set-Top Box) के लिए भी अपग्रेड ऑप्शन अनाउंस किए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 100 रुपये प्रति महीना है। आइए डिटेल में जानते हैं नए बैकअप और अपग्रेड प्लान्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 27, 2023, 05:55 PM IST

Jio

Story Highlights

  • JioFiber Broadband Back-Up प्लान की शुरुआती कीमत 198 रुपये प्रति महीना है
  • इन प्लान्स में मिलेंगे कई स्पीड ऑप्शन भी
  • Entertainment Upgrade का भी हुआ ऐलान

JioFiber ने अपने यूजर्स के लिए JioFiber Broadband Back-Up सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस उस समय यूजर के काम आएगी, जब उनका प्राइमरी कनेक्शन किसी कारणवश डाउन हो। ऐसे में यूजर इन ब्रॉडबैंड बैक-अप सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 198 रुपये प्रति महीना है। इतना ही नहीं JioFiber ने STB (Set-Top Box) के लिए भी अपग्रेड ऑप्शन अनाउंस किए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 100 रुपये प्रति महीना है। आइए डिटेल में जानते हैं नए बैकअप और अपग्रेड प्लान्स।

JioFiber Broadband Back-Up Plan

जैसे कि हमने बताया JioFiber Broadband Back-Up प्लान की शुरुआती कीमत 198 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा 10 Mbps की स्पीड में मिलेगा। यह बैकअप प्लान प्राइमरी कनेक्शन के डाउन होने की स्थित में यूजर के काम आएगा। इसके साथ कंपनी ने स्पीड अपग्रेड का भी ऐलान किया है, जिसमें यूजर्स को 1 दिन, 2 दिन और 7 दिन के ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही इंटरनेट स्पीड को 30 Mbps से 100 Mbps तक बढ़ाया जा सकता है।

1 दिन के लिए अगर आपको प्लान चाहिए तो 30 Mbps स्पीड वाले प्लान के लिए आपको 21 रुपये देने होंगे, जबकि 100 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 32 रुपये है। 2 दिन के लिए 30 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 31 रुपये है, जबकि 100 Mbps स्पीड के लिए 52 रुपये देने होंगे। 7 दिन के लिए 30 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 101 रुपये है, जबकि 100 Mbps स्पीड के लिए 152 रुपये देने होंगे।

उदाहरण के तौर पर यदि आपको लगता है कि आपका प्राइमरी इंटरनेट कनेक्शन 1 दिन के लिए डाउन रहेगा, तो आप 30 Mbps या 100 Mbps स्पीड ऑप्शन वाले प्लान के साथ जा सकते हैं।

JioFiber Entertainment Upgrade

फाइबर बैकअप प्लान के साथ कंपनी ने Entertainment Upgrade का भी ऐलान किया है, जिसमें आप अपने STB (Set-Top Box) को अपग्रेड कर सकेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 100 रुपये प्रति महीना है। इसमें यूजर्स को फ्री STB के साथ 400 लाइव टीवी चैनल्स, 6 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन और Youtube आदि का एक्सेस मिलेगा। इसका एक 200 अपग्रेड प्लान भी है, जिसमें फ्री STB के साथ 550 लाइव टीवी चैनल्स, 14 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन और Youtube का एक्सेस मिलेगा।

TRENDING NOW

ध्यान देने वाली बात यह है कि बैकअप प्लान कम से कम 5 महीने के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको 1490 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 990 रुपये 5 महीने की कीमत और 500 रुपये इंस्टॉलेशन के लिए देने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language