
अगर आप हर महीने रिचार्ज करके परेशान हो गए हैं, लेकिन आपकी जेब साल भर वाले प्लान खरीदने की अनुमति नहीं देती है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर के माध्यम से Jio, Airtel और Vodafone idea के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। आइए इन प्रीपेड प्लान पर डालते हैं एक नजर…
सबसे पहले जियो के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें प्रतिदिन 100SMS के साथ 1.5GB डेटा मिल रहा है। साथ ही, फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान की समय सीमा 56 दिन की है।
कंपनी के पास 479 रुपये के अलावा 533 रुपये का प्लान भी है। इसमें भी 56 दिन की वैधता मिलती है। इसमें रोज 100SMS के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।
जियो की तरह एयरटेल के पास भी 479 रुपये का प्लान है। इसमें विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इस प्रीपेड पैक में 56 दिन के लिए फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक और रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिसकी कीमत 549 रुपये है।
इसमें 479 रुपये वाले पैक की तरह समान कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इस प्रीपेड प्लान में रोज 1.5GB की जगह 2GB डेटा दिया जाता है।
वोडाफोन आइडिया के पास 479 और 539 रुपये के दो रिचार्ज प्लान हैं, जिनकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इन दोनों प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और वीआई मूवी-लाइव टीवी का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। अब डेटा पर आएं तो, 479 रुपये वाले पैक में 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 539 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language