24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Disney Plus Hotstar Offer: Airtel, Vodafone-Idea और Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान में हैं OTT बेनेफिट्स

Disney plus hotstar Offer: Airtel और Vodafone-Idea के सैकड़ों रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें से कुछ रिचार्ज प्लान में मुफ्त में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इन रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारा इंटरनेट डाटा मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 06, 2023, 05:16 PM IST

Recharge

Story Highlights

  • Airtel और Vi के इन रिचार्ज प्लान में मुफ्त मिलेगा Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन।
  • रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान में से Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन हटाया है।
  • इन रिचार्ज प्लान के साथ इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी बेनेफिट्स है।

Disney Plus Hotstar Offer: Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के सैकड़ों रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं। इनमें से कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जो यूजर्स को रिचार्ज के साथ मुफ्त में महंगे OTT का एक्सपीरियंस देंगे। इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मुफ्त में OTT subscriptions मिलेगा। इन मुफ्ट ओटीटी के चलते यूजर्स Free Live Cricket Match से लेकर Latest Movies का आनंद उठा सकेंगे।

यूजर्स चाहें तो अलग से OTT subscriptions खरीद सकते हैं, लेकिन उससे उनकी जेब काफी प्रभावित होगी। Disney plus hotstar का एनुअल सब्सक्रिप्शन 1299 रुपये का है, लेकिन रिचार्ज के साथ यह मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म मुफ्त में देने वाले रिचार्ज के बारे में।

Airtel का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान

ओटीटी की सुविधा देने वाला Airtel का 399 रुपये का प्लान है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 2.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 3 महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल का 499 रुपये का प्लान है, जिसमें तीन महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB इंटरनेट डाटा और रोजाना 100SMS भी मिलेंगे।

एयरटेल का 699 रुपये का प्लान है, जिसमें यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100SMS और डेली 3GB डाटा मिलता है।

VI का 399 रुपये का प्लान

वोडाफोन-आइडिया के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्रीपेड प्लान में तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी कुछ शर्तों के साथ 5GB डाटा दे रही है।

VI के 499 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटि और एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और इंटरनेट डाटा मिलेगा।

VI के 901 रुपये के रिचार्ज प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें डेली 3GB इंटरनेट डाटा भी मिलता है।

VI के 601 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए Disney+Hotstar subscription मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB इंटरनेट डाटा और 16GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा मिलेगा।

TRENDING NOW

रिलायंस जियो का रिचार्ज पर OTT

रिलायंस जियो के सभी प्रीपेड प्लान में प्लान में से OTT सब्सक्रिप्शन को हटा दिया गया है। हालांकि कुछ पोस्टपेड में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language