BSNL का सस्ता डेली 2GB डेटा वाला सुपरहिट प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम

BSNL कंपनी अपने ग्राहकों के लिए किफायती डेली 2GB डेटा वाला सुपर प्लान लेकर आती है। यहां जानें फोन की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने किफायती रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। अगर आप महंगे प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक्टिवेट कराते-कराते थक चुके हैं, तो आप सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने स्विच करके सस्ते प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी देने जा रह हैं, जिसमें आपको कम की कीमत में डेली टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेगे। इन बेनेफिट्स में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स शामिल हैं। news और पढें: BSNL का 50 दिन की वैलिडिटी सीक्रेट प्लान, डेली 2GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब

BSNL Plan

कंपनी ने अपने X हैंडल के जरिए BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी दी है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 200 रुपये से भी कम की है, जिसमें आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स। news और पढें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक मिलेगा यह खास Offer

BSNL Rs 199 Plan

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत मात्र 199 रुपये है। प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में यूजर्स क अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसमें लोकल व एसटीडी कॉल शामिल है। साथ ही प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। इसके अलावा, प्लान में आपको डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है।

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान

वहीं, दूसरी ओर Airtel, Jio व Vodafone Idea जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए 200 रुपये से कम में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तो प्रोवाइड कर देती हैं। हालांकि, इन प्लान्स में यूजर्स को डेली डेटा जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलती।

FAQs

  • BSNL के 199 प्लान की वैलिडिटी कितनी है?

BSNL के 199 रुपये प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

  • बीएसएनएल के प्लान में डेली कितना डेटा मिलता है

बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है।