
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 03:28 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने किफायती रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। अगर आप महंगे प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक्टिवेट कराते-कराते थक चुके हैं, तो आप सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने स्विच करके सस्ते प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी देने जा रह हैं, जिसमें आपको कम की कीमत में डेली टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेगे। इन बेनेफिट्स में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स शामिल हैं। और पढें: BSNL का 50 दिन की वैलिडिटी सीक्रेट प्लान, डेली 2GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब
कंपनी ने अपने X हैंडल के जरिए BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी दी है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 200 रुपये से भी कम की है, जिसमें आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स। और पढें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक मिलेगा यह खास Offer
Smart Connectivity Made Affordable!
और पढें: BSNL ने सिर्फ 299 रुपए में लॉन्च किया 30 दिन वाला प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
BSNL ₹199 Plan brings you Unlimited Calls, Daily 2GB data & 100 SMS/Day for 28 Days.
Recharge via BSNL Website or Selfcare App & grab an instant 2% discount.https://t.co/yDeFrwKDl1 #BSNL #BSNL4G #BSNLPlan #PrepaidPlan #DigitalIndia pic.twitter.com/8UoQQQilRd
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 16, 2025
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत मात्र 199 रुपये है। प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में यूजर्स क अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसमें लोकल व एसटीडी कॉल शामिल है। साथ ही प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। इसके अलावा, प्लान में आपको डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है।
वहीं, दूसरी ओर Airtel, Jio व Vodafone Idea जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए 200 रुपये से कम में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तो प्रोवाइड कर देती हैं। हालांकि, इन प्लान्स में यूजर्स को डेली डेटा जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलती।
BSNL के 199 रुपये प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है।