
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 01, 2023, 08:53 PM (IST)
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आती है। ऐसे ही एक सस्ते और ढेर सारे बेनेफिट्स से लैस एक बीएसएनएल प्लान की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। बीएसएनएल के विपरित प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इतने कम दाम में 28 दिन तक की वैलिडिटी भी प्रोवाइड नहीं करती है। हालांकि, जो प्लान हम आपके लिए ढूंढकर लाएं है, वो आपको सस्ते में 60 दिन तक की वैलिडिटी देता है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत महज 108 रुपये है। BSNL का यह सस्ता प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो कि इसकी सबसे बड़ी खूबी है। इतने कम कीमत में इतने ज्यादा दिनों की वैलिडिटी और किसी टेलीकॉम कंपनी के प्लान में नहीं मिलेगी। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल का यह यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि 108 रुपये के इस रिचार्ज के बाद आप अगले 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
कॉलिंग के अलावा, यह प्लान यूजर्स को डेली 1GB डेटा का एक्सेस देता है। इसका मतलब यह है कि प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 60GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके साथ प्लान में 500 SMS की सुविधा भी मिलती है। ओवलऑल देखा जाए, तो यह एक पैसा-वसूल प्लान है, जो कम कीमत में आपको ढेर सारे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है।
इसके विपरित प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की बात करें, तो Airtel और Jio दोनों ही कंपनियों के पोर्टफोलियो में इस तरह का एक भी प्लान नहीं है। Airtel कंपनी 155 रुपये में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। इसमें यूजर्स को केवल 1GB डेटा एक्सेस ही मिलता है। Jio कंपनी एक 119 रुपये का सस्ता प्लान लाती है, जो कि सिर्फ 14 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है।