Published By: Mona Dixit | Published: Feb 09, 2023, 04:55 PM (IST)
Airtel और Jio अपने यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। 1GB डेली डेटा से लेकर 3GB डेली डेटा तक, कई रिचार्ज प्लान आते हैं। इनमें डेटा के साथ-साथ कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है। घर से ही ऑफिस का काम करने वाले लोगों और ऑनलाइन पढ़ाई करने वालों को अधिक डेटा की जरूरत होती है। इस कारण वे अधिक डेटा वाले रिचार्ज प्लान की खोज में रहते हैं। आज हम यहां Jio और Airtel के 3GB डेली डेटा वाले प्लान के बारे में बात करने वाले हैं। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल 3GB डेली डेटा वाले कुल दो प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
Airtel के इस प्लान में पूरे 28 दिन के लिए हर रोज 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं। साथ ही Airtel Xstream App का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
कंपनी 699 रुपये में हर रोज 3GB डेटा ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी 56 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, एयरटेल के अन्य ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है।
एयरटेल की तरह Jio भी 3GB डेली डेटा वाले दो प्लान ऑफर करता है।
कंपनी का पहला प्लान 419 रुपये का है। इसमें हर रोज 3GB डेटा मिलता है। साथ ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।
यह प्लान पूरा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही Jio की ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।
अब आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।