Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2024, 07:56 PM (IST)
Airtel कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स लेकर आती है। हालांकि, एयरटेल को लेकर आम धारणा बन चुकी है कि यह टेलीकॉम कंपनी सबसे महंगे रिचार्ज प्लान लेकर आती है, लेकिन अगर आप कंपनी के प्लान्स की लिस्ट देखें तो आपको पता चलेगा कंपनी कई सस्ते और अच्छे बेनेफिट्स वाले प्लान भी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आती है। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 40 रुपये से भी कम
Airtel के इस प्लान की कीमत महज 211 रुपये है। यह कंपनी का डेली डेटा देने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। इसके अलावा, यह प्लान आपको लंबी वैलिडिटी भी प्रोवाइड करता है। यहां जानें प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स और पढें: Airtel का फाडू प्लान, मुफ्त में मिलेंगे OTT ऐप
बेनेफिट्स की बात करें, तो Airtel का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत मिलने वाले सभी बेनेफिट्स 30 दिन यानी पूरे 1 महीने तक के लिए वैध रहेंगे। अगर आप सस्ते में महीनेभर चलने और डेली डेटा देने वाले प्लान की तलाश कर रहे थे, तो यह प्लान आपके लिए ही है। इस प्लान में आपको डेली 1GB डेटा का एक्सेस मिलेगा।
खास बात यह है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें आपको डेली 1GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। 30 दिन के हिसाब से यह प्लान आपको 30GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। लंबी वैलिडिटी और डेली डेटा के अलावा इस प्लान में आपको अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे।
कॉलिंग और SMS के लिए एक अन्य प्लान की आवश्यकता होगी। कॉलिंग के लिए आप Airtel के 219 रुपये वाले प्लान को एक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही यह प्लान 3GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। हालांकि, इस प्लान में भी आपको SMS बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे।