Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 22, 2025, 11:56 AM (IST)
Airtel कंपनी ग्राहकों के बीच अपने महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में कई कम बजट वाले काम के प्लान्स भी शामिल है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसे ही सस्ते प्लान के अपग्रेड कर दिया है। अब यह प्लान यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा डेटा बेनेफिट प्रोवाइड करेगा। सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि Bharti Airtel के इस प्लना में यूजर्स को कई आकर्षित बंडल रिवॉर्ड्स भी फ्री मिलते हैं, जिसमें 1 महीने का Airtel Xstream Play Premium शामिल है। यह यूजर्स को 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Jio ने CNAP फीचर किया लॉन्च, अब फोन पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम
Airtel कंपनी ने 100 रुपये वाले बजट डेटा पैक को अपग्रेड कर दिया है। पहले यह एंट्री-लेवल डेटा पैक यूजर्स को 5GB डेटा का एक्सेस देता था। वहीं, अब अपग्रेड होने के बाद यही प्लान यूजर्स को 6GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड कर रहा है। आपको बता दें, एयरटेल का यह 100 रुपये वाला डेटा पैक 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में आप इस 6GB डेटा को पूरे 30 दिन एक्सेस कर सकते हैं। और पढें: Airtel का अनलिमिटेड डेटा प्लान, कीमत 50 से कम
यह अपग्रेड भले ही छोटा-सा हो, लेकिन जिन यूजर्स का बजट कम होता है उनके लिए यह 1GB एक्स्ट्रा डेटा काफी काम का साबित हो सकता है। ऑनलाइन क्लास अटैंड करने के लिए गेमिंग व वीडियो देखने तक यह 1GB एक्स्ट्रा डेटा आपका साथ थोड़ा लंबा देगा।
एयरटेल का यह प्लान Airtel Xstream Play Premium का भी एक्सेस देता है, वो भी पूरे 30 दिन तक। Airtel Xstream Play Premium की बात करें, तो यह 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट का एक्सेस प्रोवाइड करता है, जिसमें Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Hoichoi, SunNxt आदि शामिल है। इसका मतलब यह है कि इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको एक्स्ट्रा डेटा ही नहीं बल्कि ओटीटी के रूप में भरपूर मनोरंजन भी मिलने वाला है।