Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 01, 2023, 08:51 PM (IST)
Airtel टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में Airtel Xstream Fiber Broadband Lite प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत महज 219 रुपये है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अब कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान की लिस्ट में 2 नए और प्लान लॉन्च कर लिए हैं। इनकी कीमत महज 199 रुपये से शुरू होती है। यह सस्ता प्लान Jio के मौजूदा 198 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। और पढें: Airtel का 84 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, जानें कीमत
TelecomTalk की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Airtel कंपनी ने 2 नए सस्ते Xstream Broadband Standby प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 199 रुपये और 399 रुपये है। और पढें: 409 रुपये का धाकड़ प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा
एयरटेल कंपनी के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो का 199 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान है। रिपोर्ट की मानें, तो यह प्लान 10Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। साथ ही इस प्लान के साथ कंपनी फ्री Wi-Fi router भी प्रोवाइड करेगी। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का यह लेटेस्ट सस्ता प्लान कम से कम 5 महीने के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 1,674 रुपये होगी। साथ ही इसमें 500 रुपये का वन-टाइम इंस्टॉलेशन चार्ज भी देना होगा।
वहीं, दूसरी ओर 399 रुपये वाले Xstream Standby प्लान की बात करें, तो इसमें भी अनलिमिटेड डेटा 10Mbps स्पीड के साथ मिलता है। इसके साथ भी कंपनी वाई-फाई राउटर फ्री दे रही है। हालांकि, इस प्लान के साथ एडिशनल बेनेफिट्स के तौर पर Xstream box को शामिल किया गया है। साथ ही यह प्लान भी आपको कम से कम 5 महीने के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 3000 रुपये होगी।
जैसे कि हमने बताया एयरटेल का यह नया प्लान मार्केट में मौजूद Jio कंपनी के Jio Fiber Backup प्लान को टक्कर देगा। इस प्लान की कीमत 198 रुपये प्रति महीना है, जो कि पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा 10 Mbps की स्पीड में मिलेगा। यह बैकअप प्लान प्राइमरी कनेक्शन के डाउन होने की स्थित में यूजर के काम आएगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि बैकअप प्लान कम से कम 5 महीने के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको 1490 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 990 रुपये 5 महीने की कीमत और 500 रुपये इंस्टॉलेशन के लिए देने होंगे।