
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 26, 2023, 08:47 PM (IST)
Airtel अपने प्रीपेड और पोस्टेपड यूजर्स के लिए विभिन्न तरह के प्लान्स आए दिन लॉन्च करती रहती है। अगर आप एयरटेल के पोस्टपेड यूजर हैं, तो कंपनी आपके लिए 599 रुपये का Platinum family प्लान लेकर आई है। यह प्लान कई बेनेफिट्स से लैस है। जो पोस्टपेड यूजर्स मल्टीपल कनेक्शन और शानदार बेनेफिट्स वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह प्लान बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा। आइए जानते है इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स की डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Airtel का 599 रुपये का Platinum family प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि एक रिचार्ज में दो कनेक्शन बंडल की तलाश कर रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राहक इस प्लान में 9 एड-ऑन कनेक्शन को शामिल कर सकते हैं। यह प्लान यकिनन फैमिली और इंडिविजुअल को 1 सिंगल प्लान के तहत कनेक्टेड रखने में मदद करेगा। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
599 रुपये वाले Platinum family प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 105GB मंथली डेटा अलॉट किया जाता है। इसमें प्राइमरी कनेक्शन को 75GB मंथली डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्रत्येक एड-ऑन कनेक्शन को 30GB एडिशनल डेटा प्राप्त होता है। इतना ही नहीं कंपनी सभी एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन को अनलिमिटड 5जी डेटा भी दे रही है।
इन सब के अलावा, यह पोस्टपेड प्लान यूजर्स को कई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइज करता है। इसमें 6 महीने का Amazon Prime Video और 1 साल का Disney Plus Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है।
जैसे कि हमने बताया इस प्लान में यूजर को 9 कनेक्शन तक एड-ऑन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें फ्री और पेड दो ऑप्शन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं। फ्री एड-ऑन कनेक्शन प्लान के तहत शामिल होता है। वहीं, पेड एड-ऑन कनेक्शन की कीमत 299 रुपये प्रति कनेक्शन है। पेड एड-ऑन प्लान में यूजर्स को 30GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।
हाल ही में जानकारी मिली थी कि Bharti Airtel कंपनी ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ फ्री-ऑफ-कॉस्ट इंस्टॉलेशन प्रोवाइड कर रही है। ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी 3, 6 और 12 महीने वाले Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान के लिए किसी तरह का इंस्टॉलेशन चार्ज ग्राहकों से नहीं लेगी। डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो एयरटेल कंपनी 6 महीने वाले प्लान के बिल पर 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। वहीं जो ग्राहक 12 महीने वाला प्लान लेते हैं, उन्हें बिल पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। 3 महीने वाला प्लान लेने वाले ग्राहकों को किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा, उन्हें बस इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।