comscore

Airtel यूजर्स के लिए महंगा हुआ ये सस्ता प्लान, जानें कीमत और बेनेफिट्स

155 रुपये के बेस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को कुल 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 25, 2023, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel ने 99 रुपये के बेस प्राइस वाले रिचार्ज प्लान को हटा दिया है।
  • अब बेस रिचार्ज की कीमत 155 रुपये कर दी है।
  • एयरटेल के नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने अपने एक रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स को 56 रुपये अधिक चुकाने होंगे। दरअसल, पहले कंपनी के बेस रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये थी, जिसे कई सर्किल में डिसकंटीन्यू कर दिया जा चुका था और अब बेस रिचार्ज की कीमत 155 रुपये कर दी है। कंपनी ने नवंबर में इस प्लान को ओडिशा और हरियाणा में डिसकंटीन्यू कर दिया था। इसकी जानकारी बिजनेस टुडे वेबसाइट ने शेयर की है। news और पढें: Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 5GB नहीं 6GB डेटा देगा यह प्लान, जानें कीमत

एयरटेल का यह 99 रुपये का पैक सब्सक्राइबर को लिमिटेड टॉकटाइम देता है, जिसमें एक सीमित टॉक टाइम मिलता है। यूजर्स जब भी कॉलिंग करेंगे तो उसके पैसे टॉक टाइम से कम हो जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। news और पढें: Airtel का तोहफा, डेली 3GB नहीं डेली 4GB डेटा देगा यह प्लान, OTT जैसे कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी मिलेंगे

155 रुपये का है बेस प्लान

155 रुपये के बेस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जिसे लोकल और STD Calling में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को कुल 1GB Internet Data मिलता है। इसके साथ 300 SMS मुफ्त मिलते हैं। एयरटेल का कहना है कि अनलिमिटेड कॉलिंग से यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा और फ्लैक्सिबिलिटी भी मिलेगी। news और पढें: मौज कराएगा यह प्लान, Netflix के साथ JioHotstar मिलेगा फ्री

मुफ्त मिल रहा है Disney+ Hotstar subscription

एयरटेल ने हाल ही में चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर Disney+ Hotstar subscription को पेश किया था। बताते चलें कि इससे पहले रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स में से OTT का सब्सक्रिप्शन हटा दिया था। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एयरटेल ने 719 रुपये , 779 रुपये, और 999 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

एयरटेल का 719 रुपये का प्लान

एयरटेल के 719 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3 महीने का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS मिलेंगे। यह प्लान उन लोगों के लिए बड़ा ही यूजफुल साबित हो सकती है, जिन्हें ज्यादा इंटरनेट डाटा की जरूरत होती है।