Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 18, 2023, 02:44 PM (IST)
Airtel Daily Data Prepaid Plan: एयरटेल कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इसमें डेटा पैक, अनलिमिटेड प्लान और बहुत कुछ शामिल हैं। टेलीकॉम कंरनी के डेली डेटा प्लान को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। कंपनी 1GB डेली डेटा से लेकर 3GB डेली डेटा तक, कई प्लान्स ऑफर करती है। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 40 रुपये से भी कम
अगर आप भी एयरटेल यूजर्स हैं और कंपनी के सबसे सस्ते डेली डेटा प्लान जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां हमेन 1GB डेली डेटा, 1.5GB डेली डेटा, 2GB डेली डेटा, 2.5GB डेली डेटा और 3GB डेली डेटा के सबसे सस्ते प्लान बताए हैं। और पढें: Airtel का फाडू प्लान, मुफ्त में मिलेंगे OTT ऐप
कंपनी का सबसे सस्ता 1GB डेली डेटा प्लान 209 रुपये का है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 फ्री SMS की सुविधा पूरे 21 दिनों की वैलेडिटी के साथ मिलती है। यह एयरटेल का सबसे सस्ता डेली डेटा प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Airtel Daily Data Prepaid Recharge Plan) है।
299 रुपये में कंपनी 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है। यह इस सेगमेंट का सबसे सस्ता प्लान है।
2GB डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान 319 रुपये का है। इसकी वैलेडिटी 1 महीने है। बाकी प्लान की तरह इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है।
2.5GB डेली डेटा वाल सस्ता प्लान 999 रुपये का है। इसमें अनिलिमेटड कॉल और फ्री SMS के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को 84 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का फ्री एक्सेस दे रही है। बता दें कि एयरटेल 2.5GB डेली डेटा के साथ केवल दो प्लान ही ऑफर करता है।
Airtel 399 रुपये में हर रोज 3GB डेली डेटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।
इन प्रीपेड प्लान के अलावा भी कंपनी के कई प्लान में डेली डेटा मिलता है। उनकी कीमत थोड़ा ज्यादा होता है। हालांकि, वे कई एडिशिनल बेनिफिट्स के साथ आते हैं।