comscore

पावरफुल कैमरे वाले Xiaomi 11T Pro 5G पर धमाकेदार ऑफर, मिल रहा 2000 का तगड़ा डिस्काउंट

शाओमी के शानदार स्मार्टफोन्स में से एक Xiaomi 11T Pro 5G पर बंपर छूट से लेकर नो-कॉस्ट EMI तक ऑफर की जा रही है। अगर आप इस फोन को खरीदने में इच्छुक हैं, तो हम आपको इस गैलरी में स्मार्टफोन की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर के बारे में डिटेल में बताएंगे।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 14, 2023, 01:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 11T Pro 5G displayzoom icon
15

Xiaomi 11T Pro 5G का डिस्प्ले

Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। इसकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है और इसपर कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस की कोटिंग भी लगी है, जो इसे गिरने पर भी डैमेज नहीं होने देती है।

Xiaomi 11T Pro 5G camerazoom icon
25

Xiaomi 11T Pro 5G का कैमरा

शाओमी 11टी प्रो 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 11T Pro 5G processorzoom icon
35

Xiaomi 11T Pro 5G का प्रोसेसर

Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 चिपसेट दी है। इसके साथ ही फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Xiaomi 11T Pro 5G batteryzoom icon
45

Xiaomi 11T Pro 5G की बैटरी

यह स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे 120W हाइपरचार्ज तकनीक का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी केवल 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा फोन में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi 11T Pro 5G pricezoom icon
55

Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत और ऑफर

ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शाओमी का यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है। इनकी कीमतें क्रमश: 36,999 रुपये, 37,999 रुपये और 40,999 रुपये है। अब मिलने वाले ऑफर व डील की बात करें, तो Indusind बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि ICICI बैंक के नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर भी 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा हैंडसेट पर 16,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर समेत नो-कॉस्ट EMI मिल रही है।