comscore

Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिल रहा 4000 रुपये का धमाकेदार डिस्काउंट, हाथ से न जाने दें यह बंपर ऑफर

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन आधिकारिक वेबसाइट पर अच्छे ऑफर के साथ लिस्ट है। इस फोन को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है। मोबाइल फोन की कीमत और मिलने वाली डील व ऑफर के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 28, 2023, 12:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
xiaomi displayzoom icon
15

Xiaomi 11 Lite NE 5G Display

Xiaomi 11 Lite NE 5G में 6.55 इंच का 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 2400x1080 पिक्सल है। इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए मोबाइल फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

xiaomi camerazoom icon
25

Xiaomi 11 Lite NE 5G Processor

हैंडसेट में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 12 पर काम करता है।

xiaomi processorzoom icon
35

Xiaomi 11 Lite NE 5G Camera

कंपनी ने इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का टेली मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिलता है।

xiaomi batteryzoom icon
45

Xiaomi 11 Lite NE 5G Battery

शाओमी के इस मोबाइल फोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

xiaomi pricezoom icon
55

Xiaomi 11 Lite NE 5G Price and Offers

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। वहीं, इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।