Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 23, 2023, 09:24 AM (IST)
Honda Shine की एक्स-शो रूम (दिल्ली) कीमत 78,006 रुपये है। इस बाइक में 123.94cc का इंजन है और कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक चलाई जा सकई है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है। इस बाइक में 10.5 लीटर का टैंक है, जिसे फुल कराकर आप करीब 550 से 600 किलोमीटर तक की राइड कर सकेंगे।
TVS Raider 125 की एक्स-शो रूम (दिल्ली) कीमत 97,054 रुपये है। इस बाइक में 124.8cc का इंजन है और कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 56.7 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है। इस बाइक में 10 लीटर का टैंक है, जिसे फुल कराकर आप करीब 550 से 560 किलोमीटर तक की राइड कर सकेंगे।
Hero Splendor Plus Xtec की एक्स-शो रूम (दिल्ली) कीमत 79,093 रुपये है। इस बाइक में 97.2cc का इंजन है और कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है। इस बाइक में 9.8 लीटर का टैंक है, जिसे फुल कराकर आप करीब 550 से 590 किलोमीटर तक की राइड कर सकेंगे।
Hero HF Deluxe की एक्स-शो रूम (दिल्ली) कीमत 56,186 रुपये है। इस बाइक में 97.2cc का इंजन है और कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर का टैंक है, जिसे फुल कराकर आप करीब 550 से 590 किलोमीटर तक की राइड कर सकेंगे।
Bajaj Platina 110 की एक्स-शो रूम (दिल्ली) कीमत 68,359 रुपये है। इस बाइक में 115.45cc का इंजन है और कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है। इस बाइक में 11 लीटर का टैंक है, जिसे फुल कराकर आप करीब 650 से 700 किलोमीटर तक की राइड कर सकेंगे।