Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 17, 2023, 03:15 PM (IST)
Redmi Note 12 Pro+ 5G में 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, DCI-P3 कलर गेमट, HDR10+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है। फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 12 Pro+ 5G में 4980mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन IP53 रेटेड है यानी पानी और धूल-मिट्टी के छींटों से यह खराब नहीं होगा।
Redmi Note 12 Pro+ को कंपनी ने दो वेरिएंट्स 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 32,999 रुपये है। Flipkart ई-कॉमर्स साइट पर फोन को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा।