Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 06, 2023, 12:44 PM (IST)
रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन 6.67 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कंपनी ने नोट 12 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
अमेजन इंडिया पर रेडमी नोट 12 का 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिवइस पर ICICI बैंक की ओर से कुल 2,250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर अन्य बैंकों की तरफ से कैशबैक भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं रेडमी नोट 12 पर 860 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 16,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।