
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 07, 2023, 10:03 PM (IST)
OnePlus 11 5G फोन में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,440x3,216 पिक्सल है। इसमें HDR10+, Dolby Vision सपोर्ट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। वहीं, दूसरी ओर OnePlus 11R 5G फोन में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है।
OnePlus 11 5G फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। वनप्लस 11आर 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
कैमरा फीचर्स के लिहाज से OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G एक जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 48MP Sony IMX581 सेकेंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ मौजूद है। कैमरा सेटअप में एक 32MP का Sony IMX709 RGBW tertiary सेंसर भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 16GB + 256GB वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 61,999 रुपये है। OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 16GB + 256GB वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 44,999 रुपये है।