comscore

Motorola Edge 40 को कड़ी टक्कर देते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम है। इसमें 3डी डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं। आज हम आपको इस गैलरी में कुछ चुनिंदा फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे ऐज 40 को जोरदार टक्कर मिलेगी।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 23, 2023, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
realme GT Neo 3Tzoom icon
15

Realme GT Neo 3T

रियलमी का यह मोबाइल 26,999 रुपये में बिक रहा है। इस फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 6.62 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus Nord 2tzoom icon
25

OnePlus Nord 2t

वनप्लस का यह स्मार्टफोन ऐज 40 की तुलना में 1000 रुपये सस्ता है। इसकी कीमत 28,999 रुपये है और इस प्राइस में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, Dimensity 1300 चिपसेट, 32MP सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12 Pro+ 5G (2)zoom icon
35

Redmi Note 12 Pro+ 5G

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस मोबाइल में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसपर Corning Gorilla Glass 5 लगा है, जो इसे टूटने नहीं देता है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग वाली 4,980mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 7zoom icon
45

IQOO Neo 7

आईक्यू निओ 7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 1200Hz है। इसमें मोशन कंट्रोल 4D वाइब्रेशन मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB वर्चुअल रैम, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है।

POCO F5zoom icon
55

POCO F5

इस स्मार्टफोन का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट ग्राहकों के लिए 29,999 रुपये में उपलब्ध है। फीचर पर नजर डालें, तो यह डिवाइस 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।