comscore

iQOO Z6 Lite 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, इसमें है 5000mAh बैटरी और 50MP Camera

iQOO Z6 Lite 5G में 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा दिया है। इसमें 4 कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 02, 2023, 12:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Z6 Lite 5G battery and chargerzoom icon
16

IQOO Z6 Lite 5G के मुख्य फीचर्स

iQOO Z6 Lite 5G एक किफायती कीमत में आने वाला स्मार्टफोन है और इसमें कई स्ट्रांग फीचर्स और दमदार हार्डवेयर देखने को मिलता है। जहां इसमें दुनिया का पहला Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। Amazon पर यह मोबाइल सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए इस डील के बारे में जानने से पहले इसके स्पेसिफिशन को जान लेते हैं।

iQOO Z6 Lite 5G Displayzoom icon
26

IQOO Z6 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो के सब ब्रांड के रू मे शुरुआत करने वाले iQOO के Z6 Lite 5G में 6.58 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन मिलता है। 194 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है।

iQOO Z6 Lite 5G Soczoom icon
36

IQOO Z6 Lite 5G का प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में सबसे पहले Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया। यह प्रोसेसर मोबाइल की परफोर्मेंस बढ़ाने का काम करेगा। इसके साथ 4GB/6GB रैम का ऑप्शन है। यह मोबाइल Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।

iQOO Z6 Lite 5G camerazoom icon
46

IQOO Z6 Lite 5G का कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर दो बड़े कट का इस्तेमाल किया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए 8MP का लेंस इस्तेमाल किया है।

iQOO Z6 Lite 5G batteryzoom icon
56

IQOO Z6 Lite 5G की बैटरी

iQOO में 5000mAh की बैटरी दी है, जो एक स्ट्रांग बैकअप देने का काम करता है। इसमें 18W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

iQOO Z6 Lite 5G camera Phonezoom icon
66

IQOO Z6 Lite 5G की डील

iQOO Z6 Lite 5G के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है और यह अमेजन पर लिस्टेड है। अमेजन की लिस्टिंग से पता चलता है कि इस हैंडसेट को ICICI Bank Card और HDFC Bank Card से खरीदारी करने पर 1000 रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा।