Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 15, 2023, 07:32 PM (IST)
iQOO 11 स्मार्टफोन में 2के E6 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसके अतिरिक्त फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
आईक्यू 11 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन लेंस 50MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर से लैस है। इसके अलावा सेटअप में 13MP का पोट्रेट और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
यह डिवाइस क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरोज दी गई है। वहीं, यह हैंडसेट लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए iQOO 11 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
iQOO 11 का 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट ऑफिशियल वेबसाइट पर 59,999 रुपये में बिक रहा है। अगर आप ICICI या HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड फोन को खरीदते हैं, तो आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस की खरीदारी पर 1 हजार रुपये का कूपन दिया जा रहा है। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI भी दी जा रही है।